[ad_1]

निखिल त्यागी/सहारनपुर. पीसीएस जे की परीक्षा में सहारनपुर की एक महिला ने भी परचम लहराया है. पूर्व विधायक मामचंद लाम्बा की पुत्रवधू दीपिका रानी भी जज बन गई हैं. परिणाम आने के बाद उनके परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर है. दीपिका के जज बनने से पूर्व विधायक मामचंद बेहद खुश हैं. दीपिका ने बिना कोचिंग यू-ट्यूट से पढ़ाई कर सफलता हासिल की है. दीपिका के पति विनोद लम्बा ने हर कदम पर उनका साथ देते रहे हैं.रामपुर मनिहारान के पूर्व विधायक मामचंद लंबा की पुत्र वधू दीपिका ने बताया कि परिवार द्वारा समय-समय पर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना, हर तरह से सहयोग करना ही उनकी सफलता का मूल मंत्र रहा है. बताया कि भाई बहनों व रिश्तेदारों के साथ-साथ उनके पति ने उन्हें हर कदम पर सहयोग किया है. जिससे वह आज सफल होकर गर्व महसूस कर रही हैं. दीपिका ने माता-पिता के अलावा अपने सास-ससुर का भी सहयोग करने के लिए आभार जताया.घर पर रहकर ही की स्टडीपूर्ण रूप से गृहणी दीपिका ने बताया कि उन्होंने पीसीएस जे की परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं की. उन्होंने घर पर रहकर ही परीक्षा के लिए तैयारी की है. बताया कि गृहणी के तौर पर यह अभ्यास करना बहुत ही कठिन था. लेकिन परिवार के सहयोग व उनकी खुद की लगन व मेहनत ने इस मुकाम पर पहुंचाया है. बताया कि पढ़ाई के लिए उन्होंने टीवी देखना या अन्य कार्य में लगने वाले समय में परीक्षा की तैयारी की है. परीक्षा की तैयारी के लिए सोशल मीडिया ने उन्हें बहुत कुछ सहायता की. बताया कि वह घर पर किताबों से सवालों के जवाब निकाल कर उनका निरंतर अभ्यास करती रहीं.समय-समय पर किया मोटिवेट रामपुर मनिहारन सीट से विधायक रहे मामचंद लांबा ने अपनी पुत्रवधू दीपिका रानी के जज बनने पर खुशी जताई और कहा कि दीपिका को मेहनत लगन व अथक प्रयास से ही यह सफलता मिली है. जिससे आज क्षेत्र में उनके परिवार का मान बढा है. पूर्व विधायक ने कहा कि पुत्रवधू को समय-समय पर उन्होंने मोटिवेट किया. जिससे उसका आत्मविश्वास उच्च स्तर पर बना रहे..FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 19:16 IST

[ad_2]

Source link