[ad_1]

रिपोर्ट- वसीम अहमद
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस-2021 के फाइनल परीक्षा परिणाम में अलीगढ़ के 18 युवा सेलेक्ट हुए हैं. इनमें से दो एसडीएम बने हैं. बाकी अन्य लोगों को डीएसपी, आबकारी इंस्पेक्टर, डिप्टी जेलर इत्यादि मिला है. अलीगढ़ में निशुल्क कोचिंग चलने वाला सिविल सर्विसेज मार्ग दर्शिका कोचिंग संस्थान छात्रों को पीसीएस की तैयारी कराती है. इस कोचिंग संस्थान को पूर्व में अलीगढ़ में एसडीएम रहे पंकज वर्मा ने छात्रों के लिए शुरू किया था.अब यहां के भी 12 छात्रों को सफलता मिली है. इसके अलावा एएमयू के भी 5 छात्र-छात्राओं को पीसीएस में सफलता मिली है. सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका के छात्रों का पीसीएस में चयन होने पर अलीगढ़ के डीएम इंद्रविक्रम सिंह चयनित छात्रों और अन्य छात्रों के बीच पहुंच गए और उनका उत्साहवर्धन किया.
डीएम का कहना था कि जिन लोगों को सिलेक्शन हुआ है वह बधाई के पात्र हैं लेकिन जिनका सिलेक्शन नहीं हुआ है वह हताश ना हो.वह पुनः मन लगाकर तैयारी करेंगे तो निश्चित ही उनका भी सलेक्शन अगली बार होगा. पीसीएस 2021 में चयनित पीयूष वर्मा ने NEWS 18 LOCAL से खास बातचीत मे बताया कि इसमें योगदान मेरे माता-पिता का है और इसके अलावा सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका के जो हमारे पंकज वर्मा उन्होंने शुरुआत की थी और राजीव सर के अलावा अन्य गुरुजनों का योगदान है. मेरे साथियों का भी इसमें बहुत सहयोग रहा. इसके लिए सभी लोगों ने हमें तैयारी करने का तरीका बताया. नोट्स उपलब्ध कराएं. टेस्ट बीट करने का तरीका बताया, किस तरह से तैयारी करनी है. पूरी गाइडेंस दी.
उसके बाद हमारा रिटन क्लियर हुआ. तब हमारा इंटरव्यू के लिए भी अच्छी तरह से तैयारी कराई. परिणाम बेहतर निकला. वहीं एक अन्य चयनित छात्र प्रदीप ने बताया कि मेरा चयन मैनेजर की पोस्ट पर हुआ है. काफी अच्छा महसूस हो रहा है. घर वालों का सपना पूरा हुआ और आगे और भी करने का मौका मिलेगा. डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने NEWS 18 LOCAL को बताया कि यह देखिए यह जो मालवीय पुस्तकालय का परिसर है यहां पर सरकारी अधिकारियों के द्वारा जन सहयोग से निशुल्क कोचिंग चलाई जा रही थी. उसमें बहुत सारे बच्चे जो अलीगढ़ के आसपास के जनपदों से हैं.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों के भी हैं वह यहां पर निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे और आज मुझे कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यहां से 10 बच्चे सिविल सर्विसेज उत्तर प्रदेश की जो परीक्षा है. उसमें चयनित हुए हैं एक बच्चा डिप्टी एसपी हुआ है. एक बच्चा एसडीएम हुए हैं और सारे बच्चे विभिन्न पदों पर चयनित हुए हैं. यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि लो बैकग्राउंड से बच्चे आ रहे हैं. अभावग्रस्त परिवार से आ रहे हैं जो महंगी कोचिंग संस्थानों में दाखिला नहीं दे सकते जिनम आगे बढ़ने की ललक है. वह सरकारी अधिकारियों के सहयोग से अपने सपनों को पूरा करने में सफल हो पा रहे हैं इसलिए मैं यहां पर उपस्थित बच्चों को शुभकामनाएं दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Aligarh news, Civil Services Examination, Government jobs, UP newsFIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 13:34 IST

[ad_2]

Source link