[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीन दिसंबर का दिन सबसे गर्म दर्ज हुआ. अचानक सुबह से तेज धूप निकल आई और अधिकतम तापमान सभी जिलों का 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. लोगों को दिन में गर्मी का एहसास होने लगा. दिसंबर के मौसम में लोगों को मार्च जैसी गर्मी का अहसास हुआ. इस पर मौसम विभाग भी परेशान है और लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने इस पर बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ महीनों में सर्दियां कम पड़ेंगी. यानी न्यूनतम तापमान औसत से ज्यादा रहेगा. यानी इस साल दिसंबर से लेकर अगले साल फरवरी तक देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.

इस साल के अगस्त, सितंबर और नवंबर महीने 1901 के बाद से अब तक के सबसे गर्म रहे हैं. इस साल दिसंबर से अगले साल फरवरी के बीच, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है. बाकी देश में सामान्य से ऊपर रहने की आशंका है. इन्हीं तीन महीनों में देश के उत्तर, उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर-पूर्व भागों में शीतलहर सामान्य से कम होने की संभावना है.

आज होगी बारिश

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि सोमवार को बारिश का पूर्वानुमान है. पूरे प्रदेश में बारिश होगी. जिससे तापमान में गिरावट होगी और कोहरे के साथ ही रात और शाम को शीतलहर चलेगी. आपको बता दें कि सोमवार की सुबह से ही लखनऊ में बारिश हो रही है. हल्की बारिश के साथ ही ठंडी हवाएं चल रही हैं.

आज आपके जिले का तापमान

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 20 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 14 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 07:53 IST

[ad_2]

Source link