[ad_1]

लखनऊ. राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत प्रदेश के कई जिलों में रविवार शाम को करीब 8 बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई. इससे लोगों को उमस से राहत मिली. बारिश की वजह से जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया. इससे पहले आज सुबह में वाराणसी में काले बादलों का डेरा रहा. दिन भर बादलों की लुकाछिपी देखने को मिली. शनिवार की रात यहां पर 3 मिमी. बारिश रिकार्ड हुई थी. वहीं लखनऊ और मेरठ में सुबह में तेज धूप निकली थी.
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर समेत 36 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रविवार दिन में 27 जिलों में येलो और 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. इनमें मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, सीतापुर, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, आदि जिले शामिल रहे.
इन जिलों में बारिश की संभावनासहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, कासगंज, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई में येलो अलर्ट जारी है। यहां दिनभर 7.5 से 15 मिमी तक बारिश का अनुमान है. वहीं, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, औरैया, इटावा, कन्नौज, फतेहपुर, बलिया, गाजियाबाद, अमेठी और गौतमबुद्धनगर में 60 किलोमीटर/प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का संभावना है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Rainfall, UP news, UP Weather, Weather department, Weather forecastFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 20:49 IST

[ad_2]

Source link