[ad_1]

पटना. उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP ELections) होने वाला है लेकिन इसका साइड इफेक्ट बिहार की राजनीति में भी दिखना शुरू हो गया है. यूपी की राजनीतिक तपिश की आंच बिहार की राजनीति में भी गर्माहट लाने लगी है. यूपी में राजनीतिक जमीन तलाशने को लेकर बीजेपी (BJP) के सहयोगी दलों की बेचैनी साफ दिख रही है. जेडीयू (JDU), वीआईपी ने यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.आरजेडी भी यूपी चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए कमर कस चुकी है. सोशल मीडिया पर भी चुनाव को लेकर गहमागहमी दिख रही है. पक्ष विपक्ष में वीडियो की भरपार लगने लगी है.गानों के जरिए लोगों को आकर्षित किया जा रहा है. बिहार की भोजपुरी गायिका नेहा राठौड़ के गाने ने यूपी में बहस छेड़ दी है.
टिकट को लेकर जेडीयू बीजेपी में तकरारउत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में जेडीयू भी भाग्य आजमाना चाहती है.जेडीयू ने अपनी मंशा बीजेपी को पहले ही बता दी थी लेकिन अब तक दोनों दलों के बीच कोई फॉर्मूला तय नहीं हो पा रहा है. जेडीयू 51 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. केन्द्र में जेडीयू कोटे से मंत्री आरसीपी सिंह को पार्टी ने बीजेपी से टिकट को लेकर जल्द फाइनल बातचीत करने की जिम्मेदारी दी है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अगर शीघ्र बीजेपी से समझौते का निर्णय नहीं हो होता है तो जेडीयू के यूपी प्रदेश अध्यक्ष उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे.
वीआईपी का बगावती तेवरवीआईपी नेता मुकेश सहनी यूपी चुनाव के बहाने बिहार में जमकर प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि उन्होंने तेजस्वी को अपना छोटा भाई करार दिया और कहा कि जिस दिन उनकी और लालूप्रसाद की विचारधारा मिल जाएगी उस दिन से वे दोनों मिलकर बिहार में राजनीति करेंगे. वीआईपी ने 165 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है, इनमें से अधिकांश सीटें निषाद समुदाय के प्रभुत्व वाले पूर्वी यूपी में स्थित है. पार्टी ने 25 सीटों पर उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है. मुकेश सहनी के निशाने पर बीजेपी ही है. उन्होंने बीजेपी को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी है.
सपा को आरजेडी का साथयूपी में आरजेडी खुद चुनाव न लड़ कर समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करेगी. आरजेडी ने ट्वीट कर इसकी झलक दिखला दी है. पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ” अजय सिंह बिष्ट के जातिवादी राज में 10 प्रतिशत लोगों के लिए ‘सब बा’ लेकिन 90 प्रतिशत लोगों के लिए ‘का बा’? ना आरक्षण, ना रोजगार, ना व्यापार बा, बस चौतरफा अत्याचार, हाहाकार आउर चित्कार बा!.”यूपी में चुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी यादव जा सकते हैं.
चिराग पासवान भी उतरेंगे मैदान में चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास ने भी यूपी में 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. यूपी लोजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मणिशंकर पांडे के अनुसार पार्टी ने 60 उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय इकाई को भेजी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दे सकता है. मणिशंकर पांडे के अनुसार पार्टी कैडर को जुटाने के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में डिजिटल अभियान आरंभ किया गया है.
सोशल मीडिया में हलचल तेजसोशल मीडिया में भी यूपी विधानसभा चुनाव की धमक सुनाई देने लगी है.बिहार की भोजपुरी गायिका नेहा राठौड़ के एक गाने ‘यूपी में का बा’ ने संगीतमय चुनाव प्रचार की धार को तेज कर दिया है.गाने के समर्थन और विरोध में सोशल मीडिया पटा पड़ा है.यूट्यूब ब्लॉगर यूपी चुनाव के बहाने बिहार की जनता के मूड को भांपने की कोशिश कर रहे हैं.वैसे भी यूपी में चुनाव आयोग ने वर्चुअल चुनाव प्रचार की ही अनुमति दी है ऐसे में सोशल मीडिया पर कयासों का दौर दिखना लाजिमी है..लोग अपने पसंद के दल के लिए सोशल मीडिया पर ही मुहिम छेड़ रहे हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव का नतीजा चाहे जो हो उसका देश की राजनीति के साथ साथ बिहार की राजनीति पर असर पड़ना तय है. विशेष राज्य,जातिगत जनगणना जैसे मुद्दे कितने प्रभावी बनेंगे वह देखने को मिलेगा. बीजेपी की हार या जीत बिहार एनडीए में घटक दलों की दबाव की राजनीति को भी प्रभावित करेगी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP में इलेक्शन बिहार में टेंशन, तेजस्वी यादव से लेकर चिराग तक, जानें कौन है किसके साथ

BSP Candidate List: बसपा ने जारी की प्रत्‍याशियों की एक और लिस्‍ट, आगरा क्षेत्र में बदले 2 उम्‍मीदवार

कभी स्‍कूटर की पिछली सीट पर बैठकर करते थे प्रचार, अब राजनीतिक गुरु की सीट से शिष्‍य ने ठोकी चुनावी ताल

Big News: अपर्णा यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना न के बराबर, BJP ने बनाई नई प्‍लानिंग- सूत्र

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम ऐसा क्‍या करेंगी कि हस्तिनापुर द्रौपदी के श्राप से हो जाएगा मुक्‍त?

Police Bharti 2022: UP Police में 10वीं, 12वीं और डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों के लिए बंपर नौकरियां, कल से करें आवेदन

अपर्णा यादव के भाजपाई होने पर स्‍वामी प्रसाद मौर्य की बेटी का फेसबुक पोस्‍ट- क्‍या बहन-बेटी की भी जाति होती है?

दाग अच्‍छे हैं! सपा के एक उम्‍मीदवार पर 38 क्रिमिनल केस, जानें BJP और SP ने अब तक कितने दागियों को दिया टिकट

UPTET 2021: यूपीटीईटी परीक्षा में रखें इन 5 बातों का ख्याल, फेल होने से बच जाएंगे

UP में सियासी उठा-पटक वाला दिन: हरदोई से SP विधायक नितिन अग्रवाल का इस्‍तीफा, विधानसभा उपाध्‍यक्ष का पद भी छोड़ा

6 रुपये का समोसा, 37 का नाश्ता… यूपी चुनाव में नेताजी के खर्चों की जारी हुई रेट लिस्ट

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Assembly Election 2021, UP Election 2021

[ad_2]

Source link