[ad_1]

भदोही: भदोही विधानसभा सीट (Bhadohi assembly seat) वाराणसी के पास ही पड़ता है. भदोही कभी उत्तर प्रदेश का जिला हुआ करता था, मगर अब इसका नया नाम संत रविदार नगर है. भदोही अपने कालीन की वजह से देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक में मशहूर है. यही वजह है कि भदोही को कालीन शहर के नाम से भी जाना जाता है. भदोही विधानसभा सीट की बात करें तो यहां समय-समय पर सभी पार्टियों का दबदबा रहा है. भदोही में करीब 414928 मतदाता हैं.
2017 के विधानसभा चुनाव में भदोही सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मारी थी. भाजपा के रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने सपा के जादिद बेग को हराया था. हालांकि, यहां जीत का अंतर बहुत ही कम था. बीजेपी के त्रिपाठी को जहां 79519 वोट तो सपा के जाहिद बेग को 78414 वोट मिले थे. इस बार देखना होगा कि फिर कांटे की टक्कर होती है या फिर सपा पलटवार करती है?
बीते पांच चुनावों में किसने जीत दर्ज की2017- भाजपा (रवींद्र नाथ त्रिपाठी)2012- सपा (जाहिद बेग)2007- सपा (मधुबाला)2002- बसपा (अर्चना सरोज)1996- सपा (दीनानाथ भास्कर)
2017 विधानसभा चुनाव के नतीजेबीते विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत हुई थी. उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 325 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस 7, सपा 47 और बसपा 19 सीटें जीतने में सफल हुई थी. इसके अलावा, रालोद के खाते में भी एक सीट गई थी और अन्य का 4 सीटों पर कब्जा रहा.

आपके शहर से (भदोही)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, UP Vidhan sabha chunav, Uttar Pradesh Assembly Elections

[ad_2]

Source link