[ad_1]

रिपोर्ट – सृजित अवस्थी
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के यात्रियों रेलवे ने त्योहारों का तोहफा दिया है. रेलवे ने टनकपुर मथुरा रूट पर 31 दिनों के लिए स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है. साथ ही बरेली टनकपुर रूट पर भी 22 दिनों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इन दोनों ही ट्रेनों से पीलीभीत के यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल पीलीभीत जंक्शन के ब्रॉडगेज में तब्दील होने के बाद से ही लोग तमाम रूटों पर ट्रेनों के संचालन की मांग कर रहे थे. कुछ दिनों के लिए ही सही लेकिन दो स्पेशल ट्रेनों के चलाए जाने से लोगों को राहत महसूस हो रही है.
टनकपुर से मथुरा जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल (ट्रेन नम्बर 05062) 20 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को चलाई जानी है, यानी यह ट्रेन हफ्ते में पांच दिन चलेगी. 20 अक्टूबर को यह ट्रेन टनकपुर से सुबह 5 बजे निकलेगी. यह खटीमा से 5:25 बजे, पीलीभीत से 5:27 बजे, बरेली सिटी से 6:58 बजे बरेली जंक्शन से 7:18 बजे बदायूं से 8:02 बजे कासगंज से 9:10 बजे और हाथरस से 10:17 बजे चलकर 11:30 बजे मथुरा जंक्शन पहुंचेगी.
वापसी में यह फेस्टिवल स्पेशल (ट्रेन नम्बर 05061) मथुरा जंक्शन से दोपहर 13:45 बजे निकलेगी. जिसके बाद हाथरस से 14:30 बजे, कासगंज से 15:40 बजे, बदायूं से 16:36 बजे, बरेली जंक्शन से 17:26 बजे, बरेली सिटी से 17:38 बजे, पीलीभीत से 18:58 बजे खटीमा से 19:42 बजे निकल कर 20:15 बजे खटीमा पहुंचेगी.
ऐसे चलेगी बरेली से स्पेशल ट्रेन

बरेली-टनकपुर रूट पर 23 अक्टूबर से 13 नवम्बर के बीच चलाई जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल (ट्रेन नम्बर 05042) प्रत्येक बुधवार को चलेगी. 23 अक्टूबर को यह ट्रेन टनकपुर से सुबह 5 बजे, खटीमा से 5:25 बजे, पीलीभीत से 5:57 बजे, बरेली सिटी से 6:58 बजे चलकर 7:30 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी. वहीं बरेली जंक्शन से लौटते समय (ट्रेन नम्बर 05041) यह ट्रेन 17: 25 बजे निकलेगी बरेली सिटी से 17:30 बजे, पीलीभीत से 18:58 बजे निकल कर 20:15 बजे टनकपुर पहुंचेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Special Train, Up uttarakhand news liveFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 08:01 IST

[ad_2]

Source link