[ad_1]

लखनऊ. उत्तर प्रदेश बुधवार को कई खबरों को लेकर सुर्खियों में बना रहा है. एक तरफ जहां कई इलाकों में बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है तो वहीं आगामी शुक्रवार को जुमे की नमाज पर शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस के सामने एक बार फिर चुनौती है. अधिकारियों ने इसको लेकर शांति सुरक्षा की बैठकें कर अपील शुरू की है. वाराणसी के सरकारी मानसिक अस्पताल में पांच मरीजों की मौत ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. डीएम ने इसकी जांच शुरू करा दी. आजमगढ़ के दीदारगंज में एक युवती से रेप की खबर है. वहीं प्रयागराज में हिंसा के आरोपियों के पुलिस ने पोस्टर जारी कर दिए हैं. वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दहेज उत्पीड़न के मामले में दो महीने नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की बात कही है.
प्रयागराज से बुंदेलखंड तक बारिश से मिली राहत
पिछले कई दिनों से चली आ रही तपिश से कुछ जिलों को राहत मिलनी शुरु हो गई है. प्रयागराज से लेकर बुन्देलखण्ड के चित्रकूट तक या तो हल्की बारिश हुई है या फिर बादलों का जमावड़ा है. मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक अब से लेकर 16 जून की सुबह 8 बजे तक जिन जिलों में बारिश की संभावना है वे जिले हैं – बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर.
दलित युवती से रेपआजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर के पोखरे के समीप बुधवार को एक दलित युवती से गैंगरेप और चेहरा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर के पोखरी के समीप एक युवती नग्न हालत में अचेत पड़ी है. उसका चेहरा जलाने की कोशिश भी की गई है. सूचना पर पुलिस पहुंची और युवती को पुलिस ने उपचार के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह साढ़े दस बजे जैसे ही उन्हे मिली वे स्वयं फिल्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे. मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य इकठ्ठा किए गए हैं.
प्रयागराज में नमाज के बाद उपद्रव करने वालों के पोस्टर जारीउत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और उपद्रव करने वाले आरोपियों का पोस्टर जारी कर दिया है. एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि वीडियो, सीसीटीवी फुटेज और नामजदगी के आधार पर 40 और आरोपियों की पहचान की गई है. इन आरोपियों के पोस्टर भी तैयार कर लिए गए हैं और जल्द ही इनके पोस्टर सार्वजनिक कर दिए जाएंगे. एसएसपी के मुताबिक गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट से वारंट लेकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
दहेज उत्पीड़न के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसलाइलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि वैवाहिक मामलों में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दो महीने के ‘कूलिंग पीरियड’ तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी या उनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई नहीं की जाएगी. जस्टिस राहुल चतुर्वेदी ने मुकेश बंसल उनकी पत्नी मंजू बंसल और बेटे साहिब बंसल की ओर से दायर पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया. कोर्ट ने कहा, ‘इस ‘कूलिंग पीरियड’ के दौरान मामले को तत्काल परिवार कल्याण समिति के पास भेजा जाएगा और केवल वहीं मामले इस समिति के पास भेजे जाएंगे, जिनमें आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज के लिए उत्पीड़न) और ऐसी अन्य धाराएं लगाई गई हैं, जहां 10 वर्ष से कम की जेल की सजा है, लेकिन महिला को कोई चोट नहीं पहुंचाई गई है.’
वाराणसी मानसिक अस्पताल में पांच मरीजों की मौत से हड़कंपवाराणसी के सरकारी मानसिक अस्पताल में बीते 1 सप्ताह के अंदर 5 मौतों होने से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा है. इस मामले के सामने आने के बाद आनन फानन में जिलाधिकारी कौशल राज ने सीएमओ और एडीएम प्रोटोकॉल के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है. पहले दिन की जांच में मानसिक चिकित्सालय के अंदर प्रशासनिक लापरवाही की बात सामने आई है. यहां हुई मौतों को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि यह सभी मौतें प्राकृतिक कारणों से प्रथम दृष्टया नजर आई हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चीजें पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएंगी. सप्ताह भर में हुई मौतों की डेथ ऑडिट का भी आदेश दिया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Top 5 news today, UP newsFIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 18:42 IST

[ad_2]

Source link