[ad_1]

रिपोर्ट – निखिल त्यागी

सहारनपुर. शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए यूपी सरकार तमाम प्रयास कर रही है. इस बीच सहारनपुर के स्कूलों में अब स्मार्ट क्लास से बच्चों को शिक्षा देने की पहल हो चुकी है. इसके लिए अध्यापकों के साथ बच्चों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. वहींं, सहारनपुर की नगरायुक्त गजल भारद्वाज द्वारा आईसीसीसी से चार स्कूलों की स्मार्ट क्लास का ट्रायल लिया गया. बता दें कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जनपद के सभी स्कूलों में नए सत्र से स्मार्ट क्लास चलाने की योजना है.

सहारनपुर जिले के चार स्कूलों की स्मार्ट कक्षाओं को आईसीसीसी तकनीक से जोड़कर नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने स्मार्ट क्लास का ट्रायल लिया. इसके बाद उन्होंने स्कूलों के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं से फीड बैक भी ली. इस बीच स्मार्ट क्लास के लिए कार्यदायी संस्था ट्राइडेंट द्वारा आनलाईन शिक्षा के लिए छात्र- छात्राओ को परीक्षण प्रशिक्षण भी दिया गया है.

अध्यापकों व बच्चों को मिलेगा ज्ञाननगरायुक्त गजल भारद्वाज ने बताया कि स्मार्ट सिटी में महानगर के 20 स्कूल-कॉलेजों में 22 स्मार्ट क्लास बनाई हैं. सभी कक्षाओं को स्मार्ट सिटी की आईसीसीसी परियोजना से जोड़ा गया है, ताकि किसी भी शैक्षिक गतिविधि से एक साथ इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं को जोड़ा जा सके. उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से विभिन्न स्कूलों के विषय विशेषज्ञ अध्यापकों के ज्ञान का लाभ भी सब बच्चों को मिलेगा. नगरायुक्त ने बताया कि स्मार्ट कक्षाओं में लगाई गई स्मार्ट एलईडी स्क्रीन पर कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड से सम्बद्ध एनसीआरटी के प्रोग्राम रिकॉर्ड किये गए हैं. प्रोग्राम से अभी छात्र-छात्राएं अपनी क्लास से सम्बंधित सभी विषयों के लेक्चर आसानी सुन सकते हैं.

सफल रहा स्मार्ट क्लास का ट्रायलनगर आयुक्त गजल भारद्वाज ने 22 स्मार्ट क्लासेज में से चार स्मार्ट क्लास को आईसीसीसी परियोजना से जोड़ते हुए उनका लाइव ट्रायल लिया. मुख्य कार्याधिकारी ने आईसीसीसी में बैठकर गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, एसएएम इंटर कॉलेज, केसीसीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रेलवे कोलोनी में अध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को लेक्चर देते हुए देखा व सुना. उन्होंने स्मार्ट क्लास में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं व अध्यापकों से बात करते हुए क्लास का फीड बैक भी लिया. नगरायुक्त ने बताया कि चारों विद्यालयों की स्मार्ट कक्षाओं का परीक्षण सफल रहा है. अन्य स्‍कूलों में भी स्मार्ट क्लास का कार्य तेजी से पूरा कराया जा रहा है. सभी 20 स्कूलों में नये सत्र से स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई शुरू करायी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, UP SchoolFIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 13:29 IST

[ad_2]

Source link