[ad_1]

हाइलाइट्सअपने पति से तंग आकर पत्नी ने 3 शूटरों को 8 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दे डालीसौदा तय होते ही 12 अगस्त की सुबह बदमाशों ने घटना को अंजाम दे डालाजालौन. उत्तर प्रदेश के जालौन में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर अपने पति से तंग आकर पत्नी ने 3 शूटरों को 8 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दे डाली. सौदा तय होते ही 12 अगस्त की सुबह बदमाशों ने घटना को अंजाम दे डाला. गनीमत रही कि बदमाशों की गोली से युवक की मौत नहीं हुई. गोलीकांड की घटना के बाद पुलिस 15 दिनों तक आरोपियों की तलाश में जुटी रही. 150 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस के हाथ जो सबूत लगे उसके बाद सभी के होश उड़ गए.

दरअसल, पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के तुलसीनगर का है. यहां पर 12 अगस्त को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वाक पर निकले संजय राजपूत को तमंचे से गोली मार दी. इसके बाद बदमाश उसे काफी दूर तक दौड़ते भी हैं, लेकिन कुछ लोगों के आने की आहट सुनाई देती है तो बदमाश वहां से फरार हो जाते हैं. 12 अगस्त की सुबह हुई इस घटना के बाद एएसपी जालौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए. 15 दिनों तक पुलिस घटना के खुलासे के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. एसपी जालौन घटना के खुलासे के लिए एसओजी और सर्विलांस की टीम को लगाया. लेकिन जैसे ही पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी तो चौंकाने वाली बात सामने आयी. गोलीकांड को अंजाम देने वाला असली मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही निकली.

वहीं, पुलिस की पूछताछ में संजय राजपूत की पत्नी अंजलि ने बताया कि वह रोज-रोज के झगड़ों से तंग आ चुकी थी. इसलिए उसने अपने दोस्तों की मदद से 8 लाख रूपए की सुपारी दे डाली और शातिर बदमाशों ने 4 लाख रुपए एडवांस लेकर मौत की कहानी रच डाली. संजय पर हमला करने बदमाश मध्य प्रदेश और झांसी के रहने वाले हैं. वही, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि 12 अगस्त को उरई कोतवाली क्षेत्र में एक गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस ब्लाइंड गोलीकांड के खुलासे के लिए 150 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले. पुलिस की जांच में कुछ अहम सुराग हाथ लगे जिसकी मदद से घटना का खुलासा हो सका. इस घटना के पीछे उसकी पत्नी ही मास्टरमाइंड निकली. उसने अपने मित्र की मदद से यह पूरा षड्यंत्र रचा था. 8 लाख रुपए में मौत का सौदा किया गया था. 12 अगस्त को संजय अपने कुत्ते को टहलाने घर से निकला था, तब उस पर गोली चलाई गई. घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया था, जो अब खतरे से बाहर है. वहीं घटना में शामिल पत्नी व अन्य 3 साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
.Tags: Jalaun news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 09:41 IST

[ad_2]

Source link