[ad_1]

हाइलाइट्सएक चलते कैंटर से नोटों की कतरन की बारिश होने लगीकरीब 2 किलो कतरन सड़क पर फ़ैल गई, जिसे देखकर राहगीर रुक गएरामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के शाहबाद के मंगोली के पास एक चलते कैंटर से नोटों की कतरन की बारिश होने लगी. करीब 2 किलो कतरन सड़क पर फ़ैल गई. जिसे देखकर राहगीर रुक गए और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचीं पुलिस ने नोटों की कतरन को कब्जे में ले लिया. हालांकि पुलिस का कहना है कि यह बच्चों के खेलने वाले नॉट हैं, लेकिन राहगीरों का दावा है कि यह असली नोट की कतरन हैं. फिलहाल इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि पांच सौ, दस और बीस के नोटों की यह कतरन हैं. सड़क पर पड़ी नोटों की कतरन का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस बैंक के अधिकारियों से कब्जे में लिए कतरन की जांच कराएगी.

मिल रही जानकारी के मुताबिक रविवार करीब साढ़े 11 बजे के करीं शाहबाद के मंगोली से एक कैंटर गुजरा. जिसमें रखे बोरों से नोटों की कतरन की बारिश होने लगी, जिसे देखकर आस-पास के लोग रुक गए. जब लोगों ने उठाकर देखा तो वह 500, 20 और 10 रुपये के नोटों की कतरन थी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फ़िलहाल पुलिस अब इन कतरनों की जांच करवाएगी कि ये असली है या फिर नकली.
.Tags: Rampur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 09:02 IST

[ad_2]

Source link