[ad_1]

लखनऊ. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के आंकड़े को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ जिले (Meerut News) में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू समाप्त कर दिया है. प्रदेश सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए रात 11 बजे से सुबह 6.00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया था. मेरठ में सोमवार को कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है. सोमवार को जिले में 3854 लोगों के सैंपल की जांच की गई, इसमें कोई नया केस नहीं मिला. मेरठ के जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दृष्टिगत गतिविधियों को प्रारंभ करने के संबंध में प्राप्त नवीन शासनादेश सं0-1822/2021-सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3 दिनांक 20 अक्टूबर 2021 के अुनपालन में कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत शासनादेश दिनांक 07 सितम्बर 2021 द्वारा घोषित रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू जनपद मेरठ में समाप्त किया जाता है.
जिले में अभी कोरोना वायरस के कुल 8 एक्टिव केस हैं. 4 कोरोना संक्रमितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है तो वहीं 4 मरीजों का होम आईसोलेशन में घर पर इलाज चल रहा है. वहीं मेरठ में कोरोना के 8 केसेज को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग अब सार्वजनिक जगहों पर ताबड़तोड़ टेस्टिंग कर रहा है. खासतौर से रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर विशेष कैंप लगाए गए हैं. यहां यात्रियों की टेस्टिंग की जा रही है. सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान का कहना है कि रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर खास निगाह रखी जा रही है.
कोरोना के साथ साथ डेंगू के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मेरठ में डेंगू के 27 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. यहां डेंगू के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1343 हो गया है. डेंगू के 284 एक्टिव केस बचे हैं, जबकि 1059 लोगों ने डेंगू को मात दे दी है. डेंगू के 75 मरीज जहां अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं डेंगू के 209 मरीज घर पर अपना इलाज करा रहे हैं.

[ad_2]

Source link