[ad_1]

हाइलाइट्सहरदोई जिले के बिल्हौर कटरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गयापांचों मृतक कार से नया गांव में एक दावत में शामिल होने जा रहे थेहरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिल्हौर कटरा हाईवे पर खम्हरिया गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग कार में सवार होकर पचदेवरा इलाके से सांडी थाना क्षेत्र की तरफ जा रहे थे. रास्ते में सवायजपुर थाना क्षेत्र के खमरिया में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. घटना के बाद इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां पिता पुत्र समेत पांच लोगो को मृत घोषित कर दिया गया.

सोमवार देर रात को बिल्हौर कटरा हाईवे पर सवायजपुर कोतवाली अंतर्गत खम्हरिया गांव के पास एक जाइलो कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर बेकाबू हो गई और इसके बाद पेड़ से टकरा गई. जाइलो की पेड़ से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टकराने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. बराकांठ गांव निवासी होशियार सिंह (55) का छोटा बेटा गोविंद सांडी थानाक्षेत्र के नयागांव स्थित ससुराल में रहता है. उसकी पत्नी को छह दिन पहले बेटी हुई थी. उसके छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को होशियार सिंह अपने बड़े बेटे मुकेश (30), पौत्र बल्लू (4) पुत्र मुकेश, परिवार के राजाराम और भतीजे मनोज के साथ कार से नयागांव जा रहे थे. रात करीब 10 बजे खमरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. भिड़ंत इतनी तेज थी कार के परखच्चे उड़ गए और सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि कार सवार बाराघाट घोटिया थाना पचदेवरा के रहने वाले थे. सभी कार में सवार होकर घर से थाना सांडी के नया गांव में एक दावत में जा रहे थे, रास्ते में सवायजपुर थाना क्षेत्र के खमरिया पुल के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें मुकेश और उसके 4 वर्षीय बेटे बल्लू, राजाराम, होशियार और मनोज की मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
.Tags: Hardoi News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 06:28 IST

[ad_2]

Source link