[ad_1]

हाइलाइट्सअब्दुल्ला आजम को रामपुर से हरदोई जेल में किया गया शिफ्टअब्दुल्ला आजम का हरदोई जनपद के बिलग्राम में है ननिहालहरदोई. बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में सजायाफ्ता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रविवार को रामपुर की जेल से शिफ्ट कर दिया गया. आजम खान को सीतापुर तो बेटे अब्दुल्ला को उनके ननिहाल हरदोई की जेल में शिफ्ट कर दिया गया. हरदोई जनपद के बिलग्राम में आजम खान की ससुराल और अब्दुल्ला आजम का ननिहाल है. वहीं हरदोई शहर के मोमीनाबाद में अब्दुल्ला आजम की मौसी का भी घर है. आजम परिवार को अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में 7-7 वर्ष कारावास की सजा हुई है. अब्दुल्ला आजम को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामपुर से हरदोई लाया गया. सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर अब्दुल्ला आजम को लेकर हरदोई पहुंची पुलिस.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को रविवार सुबह आठ बजकर बीस मिनट पर रामपुर जिला कारागार से लाकर हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट किया गया. सपा नेता आजम खान को सीतापुर जेल लेकर जाया गया. वहीं उनकी पत्नी डॉक्टर तजीन फात्मा को रामपुर जिला जेल में ही रखा गया है. 18 अक्टूबर 2023 को अब्दुल्लाह आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी डॉक्टर तजीन फात्मा और छोटे बेटे अब्दुल आजम खान को कोर्ट ने सात -सात वर्ष का कारावास एवं 50 हजार का जुर्माना लगाया था. जिसके बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उन्हें रामपुर जिला कारागार भेज दिया गया था.

22 अक्टूबर को अब्दुल्लाह आजम को रामपुर जिला कारागार से बाहर निकलकर हरदोई शिफ्ट किया गया. रामपुर सदर के पुलिस क्षेत्र अधिकारी संगम कुमार के नेतृत्व में पुलिस वैन के साथ दर्जन भर से अधिक पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था में हरदोई जिला कारागार में लाया गया. दो सूटकेस के साथ पहुंचे अब्दुल्लाह आजम को जिला कारागार हरदोई लाये जाने पर तुरंत ही जिला कारागार के अंदर भेज दिया गया, जबकि उनके साथ ले गए पुलिसकर्मी लिखा पड़ी करने में व्यस्त रहे.
.Tags: Abdullah Azam, Azam Khan, Hardoi News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 07:14 IST

[ad_2]

Source link