[ad_1]

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है. उम्मीदवारों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. अलीगढ़ में भी चुनावी माहौल गरमाने लगा है. इसी बीच प्रत्याशी नामांकन भरने के लिए जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर पहुंच रहे हैं. अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय पर पार्षद पद प्रत्याशी पंडित केशव देव अनोखे अंदाज में नामांकन करने पहुंचे. वार्ड नंबर 69 से पार्षद प्रत्याशी देव अपने क्षेत्र से लेकर कलेक्ट्रेट तक ई-रिक्शा की छत पर बैठकर पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.पंडित केशव देव अलीगढ़ के भ्रष्टाचार विरोधी सेना सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. फिलहाल अनोखे अंदाज में पार्षद पद प्रत्याशी का नामांकन करने पहुंचना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही ई-रिक्शा की छत पर बैठकर नामांकन करने पहुंचने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो का जमकर मजा ले रहे हैं.देव ने बताया “आज वार्ड नंबर 69 से बतौर पार्षद पद प्रत्याशी जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में नामांकन किया. मैंने किसी पार्टी से नहीं स्वतंत्र (निर्दलीय) नामांकन किया है. स्वतंत्र ही मुझे आम जनता का आशीर्वाद मिलेगा और नगर निगम के भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए जनता चाहती है कि स्वतंत्र प्रत्याशी ही मिले.”ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 20:34 IST

[ad_2]

Source link