[ad_1]

रहमान, बस्ती. पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं, तो वही बीती रात नगर पंचायत गनेशपुर में बीजेपी समर्थकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें गनेशपुर के पूर्व प्रधान के घर पर चढ़कर बीजेपी समर्थक गाली गलौज और पत्थरबाजी कर रहे हैं. वहीं घटना की जानकारी होते ही पुलिस एक्टिव मूड में आ गयी और प्रधान के घर पर फोर्स तैनात कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

दरअसल ये पूरा मामला वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर नगर पंचायत का है. जहां चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी गई है.

भाजपा की तरफ से दी गई तहरीरभाजपा कार्यकर्ता रजनीश ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि गुरुवार की रात पार्टी कार्यकर्ता मोहम्मदपुर चौराहे से गुजर रहे थे. रास्ते से हटने के लिए हॉर्न बजाने पर कुछ लोग चालक को मारने लगे. मना करने पर अन्य कार्यकर्ताओं को भी मारा पीटा. इस बात की शिकायत करने पूर्व प्रधान अब्दुल मोइद के घर गए तो वहां से ईट पत्थर फेंका जाने लगा,

निर्दल पार्टी की तहरीरवहीं निर्दल प्रत्याशी अफसाना खातून के प्रतिनिधि पूर्व प्रधान अब्दुल मोइद उर्फ रहमान का कहना है कि पूर्व विधायक दयाराम चौधरी के ललकारने पर उनके कार्यकर्ता उसके घर पहुंचकर गालियां देने लगे. मना करने पर कई लोगों को मारा पीटा गया, जिसमें एक युवक के सिर पर गंभीर चोट भी आयी. दयाराम चुनाव हार रहे हैं जिसकी वजह से उन्होंने मेरे ऊपर हमला करवाया.

रहमान का कहना है कि बीजेपी के पूर्व विधायक दयाराम चौधरी द्वारा मेरी हत्त्या कराने की साजिश की जा रही है. बीते दिन एक कार्यक्रम में हम गए हुए थे जहां हमारे गाड़ी का पीछा किया गया और घर पर चढ़कर पत्थरबाजी की गई. इस दौरान हमारे वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई. पूर्व बीजेपी विधायक स्वंय घटना के दौरान घटना स्थल पर मौजूद थे.

सीसीटीवी फुटेज पर सवालआप को बता दें पूर्व बीजेपी विधायक दयाराम चौधरी की पत्नी सोनमती चौधरी बीजेपी के टिकट पर गणेशपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहीं हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि घटना के दौरान मैं क्षेत्र में था घटना स्थल पर मेरी कोई मौजूदगी नहीं थी. वर्ग विशेष के ध्रुवीकरण के लिए यह सब प्रायोजित कहानी रची गयी है.

इतना ही नहीं विधायक ने सीसीटीवी फुटेज पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि फुटेज से भी छेड़छाड़ की गई है और उसे एडिट कर दिखाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, BJP, Nagar nikay chunav, UP Nagar Nikay Chunav, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 06, 2023, 10:11 IST

[ad_2]

Source link