[ad_1]

विशाल भटनागर/मेरठ. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5 सितंबर 2023 यानी मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा. इसी कड़ी में मेरठ के एल ब्लॉक शास्त्री नगर में संचालित इस्माइल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. मृदुला शर्मा को भी यूपी सरकार द्वारा सर्वोच्च राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

वैसे तो यूपी सरकार द्वारा 75 जिलों से एक-एक शिक्षक को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है. लेकिन, यह राज्य पुरस्कार इसलिए अहम है, क्योंकि पूरे उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले दो ही प्रधानाचार्यों को यह अवार्ड दिया जाता है. इसमें मेरठ से डॉ. मृदुला शर्मा चयनित हुई हैं. वहीं गोरखपुर से महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. ओम प्रकाश सिंह का नाम भी इसमें शामिल है.

शिक्षा के क्षेत्र में है उल्लेखनीय कार्यडॉ. मृदुला शर्मा हिंदी में एमए और पीएचडी धारक हैं. वह बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रयास करती रहती हैं. समय-समय पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अंतर्गत विभिन्न अभियान भी उनके द्वारा चलाए गए हैं. जिससे उनके स्कूल में बेटियों की संख्या अब 100% पहुंच गई है. परीक्षा परिणाम में भी बेटियां बेहतर परफॉर्म करते हुए विद्यालय का नाम रोशन कर रही हैं. बेटियों की सुरक्षा के लिए विद्यालय में 64 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. बेहतर शिक्षा प्रणाली के लिए बायोमेट्रिक सहित विभिन्न आयामों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया है.

2021 में मिला था यह सम्मानबताते चलें कि 2021 में डॉ. शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने के लिए मेरठ के जिला विद्यालय निरीक्षक एवं मेरठ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था. डॉ. मृदुला ने इस पुरस्कार में चयनित होने पर उत्तर प्रदेश सरकार का आभार जताया है.
.Tags: Local18, Meerut news, Teachers day, UP GovernmentFIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 22:41 IST

[ad_2]

Source link