[ad_1]

हाइलाइट्सपीलीभीत में आसमान से गिरा पत्थरस्थानीय लोगों में दहशत व्याप्तपीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आसमान से गिरे एक पत्थर के कारण लोग दहशत में हैं. पूरे मोहल्ले में पत्थर को लेकर चर्चा हो रही है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. यह पत्थर काफी बड़ा है. आसमान से गिरने के बाद काफी देर तक पत्थर को छूने पर गरम महसूस किया जा रहा था. पत्थर को लेकर लोगों का दावा है कि यह एक उल्का पिंड है.
पूरा मामला पीलीभीत शहर के इनायतगंज मोहल्ला का है. यहां रघुवर सिंह की कोठी के पास रहने वाले सुनील गुप्ता के यहां रात करीब 1 बजे आसमान से तेज धमाके के साथ बमनुमा आकार का (धातु टुकड़ा) हिस्सा गिरने से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. आसमान से गिरी वस्तु की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे मोहल्ले वासियों को धमाका सुनाई दिया. आसमान से गिरा यह पिंड 7 घंटे बाद भी हीटिंग दे रहा था. इसके गिरने से घर की दीवार भी चटक गई और लोहे की चादर भी टेड़ी हो गई.
बेहद दुर्लभ होते हैं उल्का पिंडगौरतलब है कि आकाश में कभी-कभी एक ओर से दूसरी ओर अत्यंत वेग से जाते हुए अथवा पृथ्वी पर गिरते हुए जो पिंड दिखाई देते हैं, उन्हें उल्का और साधारण बोलचाल की भाषा में टूटते हुए तारे कहते हैं. उल्काओं का जो अंश वायुमंडल में जलने से बचकर पृथ्वी तक पहुंचता है उसे उल्का पिंड कहते हैं. प्रत्येक रात को उल्काएं अनगिनत संख्या में देखी जा सकती हैं, लेकिन इनमें से पृथ्वी पर गिरने वाले पिंडों की संख्या बहुत कम होती है. वैज्ञानिक दृष्टि से इनका महत्व बहुत अधिक है, क्योंकि एक तो ये अति दुर्लभ होते हैं, दूसरे आकाश में विचरते हुए विभिन्न ग्रहों इत्यादि के संगठन और संरचना के ज्ञान के प्रत्यक्ष स्रोत केवल ये पिंड ही हैं.
मकान मालिक ने यह बतायापूरे मामले को लेकर मकान में रहने वाले सुनील गुप्ता का कहना है कि वह और उनकी पत्नी सोमवार की रात सो रहे थे, कि तकरीबन 1 बजे एक बहुत बड़ा पत्थर, घर के आंगन में आकर गिरा. हम लोग दहशत में आ गए. पत्थर को हाथ लगाए तो वह जल रहा था. भारी पत्थर होने के कारण हम उठा भी ना सके. जिसके बाद मोहल्ले वालों को बताया. घटना को जानने के बाद मोहल्ले के लोग भी दहशत में हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 16:14 IST

[ad_2]

Source link