[ad_1]

Gorakhpur University, Purvanchal University VC, UP News: उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की 2 विश्वविद्यालयों की कमान अब महिला कुलपति संभालेंगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रो. पूनम टंडन को गोरखपुर विश्वविद्यालय और प्रो, वंदना सिंह को वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का कुलपति नियुक्त किया है. इसी के साथ यह पहला मौका है जब प्रदेश के 6 विश्वविद्यालयों की कमान महिला कुलपतियों के हाथों में है. गोरखपुर और पूर्वांचल युनिवर्सिटी के अलावा मेरठ, अयोध्या, आगरा एवं राजर्षि टंडन विवि का कार्यभार भी महिला कुलपति ही संभाल रही हैं.

बता दें कि प्रो. पूनम टंडन इससे पहले लखनउ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थीं. वह वहां पर 30 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रही हैं. उनके राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय जर्नल्स में 250 से अधिक शोध प्रकाशित हो चुके हैं. इसके अलावा कई अंतराष्ट्रीय संस्थानों में भी वह कार्य कर चुकी हैं. प्रो. पूमन टंडन गोरखपुर युनिवर्सिटी की 39वीं एवं दूसरी महिला कुलपति हैं. इससे पहले प्रो. प्रतिमा अस्थाना यहां पर वीसी रह चुकी हैं.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं वंदना सिंहवहीं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की नई कुलपति प्रो. वंदना सिंह वर्तमान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं. वह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 19वें कुलपति के रूप में कार्यभार संभालेंगी. उनका कार्यकाल 3 वर्षों के लिए रहेगा.

ये भी पढ़ें-भूखे पेट सोए, 7 साल की उम्र से बेचा अखबार, फिर बने लाखों करोड़ की कंपनी के मालिकChandrayaan 3: ठेले पर धोईं प्लेटें, फीस भरने के नहीं थे पैसे, अब चंद्रयान 3 की टीम में बनाई जगह
.Tags: Education, UniversityFIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 14:01 IST

[ad_2]

Source link