[ad_1]

कुशीनगर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की फाजिलनगर विधानसभा सीट (Fazilnagar Assembly Seat) पर सियासी घमासान मचा हुआ है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बेटे उत्कृष्ट उर्फ अशोक मौर्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है. पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, वहीं पुलिस ने उन्हें जिले की सीमा से बाहर भेज दिया है.
फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के आरओ आलोक राय ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है. क्योंकि मौर्य ने बिना अनुमति के चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद रोड शो किया. जिसके कारण उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य कुछ दिन पहले ही बीजेपी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. पार्टी ने उन्होंने कुशीनगर को फाजिलपुर से प्रत्याशी बनाया था. वहीं चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में उनके बेटे अशोक मौर्य को उन्हें जिले से बाहर निकाल दिया गया है. पुलिस का कहना है कि उन्हें उनके परिचितों को सौंपकर जिले की सीमाओं से बाहर भेज दिया गया है.

संघमित्रा पर कार्रवाई कर सकती है BJP
इस बीच खबर है कि बीजेपी सांसद संघमित्रा पर भाजपा भी कार्रवाई कर सकती है. कुशीनगर के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र का कहना है कि पार्टी को पहले से ही इसकी सूचना थी कि संघमित्रा अपने पिता समर्थन में प्रचार कर रही हैं. इसकी सूचना भी शीर्ष नेतृत्व को दे दी गई है.

जानिए पूरा मामला
बता दें कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी मंगलवार को जब खलवा पट्टी गांव में स्वामी प्रसाद मौर्य और भाजपा कैंडिडेट सुरेंद्र कुशवाहा अपने-अपने काफिले के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी एक जगह दोनों काफिलों का आमना-सामना हुआ. इसके बाद दोनों के समर्थकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और वे आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं थी.

आपके शहर से (कुशीनगर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Akhilesh yadav, Election commission guideline, Kushinagar news, Samajwadi party, Swami prasad maurya, UP news, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections, Yogi government

[ad_2]

Source link