[ad_1]

लखनऊ. कोरोना (Corona) के बढ़ रहे मामलों को लेकर बीजेपी अलर्ट हो गई है. वह अब अपनी चुनावी रणनीति में खास बदलाव करने जा रही है. रैली और सभाएं यदि सीमित हुईं तो बीजेपी चुनावी अभियानों में आगे रहने के प्लान पर काम कर रही है. बीजेपी ने सोशल मीडिया (BJP Social Media) माध्यम से रैलियां करने की योजना बना ली है. इसके लिए यूपी बीजेपी ने इस बार कई आधुनिक तकनीकी से अपने को मजबूत किया है. जिला ही नहीं बूथ स्तर तक सोशल मीडिया के तीन लाख प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की टीम तैनात कर दी है. बीजेपी आईटी सेल का दावा है कि तीन लाख से ज्यादा प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की है.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सोशल मीडिया सेल में वार रूम बन के तैयार हो चुका है. यही नहीं सभी जिला कार्यालयों में वर्चुअल रैली का सेटअप तैयार हो गया है. यूपी में विधानसभा चुनावों को फतह करने की तैयारियों में जुटी बीजेपी अब डिजिटल रैलियां करने का भी निर्णय ले चुकी है. पार्टी के निर्देश पर यूपी बीजेपी सोशल मीडिया सेल ने डेढ़ लाख लोगों की ई रैली की तैयारियां कर ली हैं.
पार्टी ने प्रदेश मुख्यालय से लेकर जिलों तक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है और तीन लाख़ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया है. बीजेपी ने प्रदेश से लेकर जिलों तक वर्चुअल बैठक और मल्टीपल कॉन्फ्रेंस के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया है. बैठकों, वेबिनार और ई-रैली के लिए खास सॉफ्टवेयर भी बीजेपी के तैयार करवा लिए हैं.
10 जनवरी तक ऐसे ही कोरोना बढ़ा तो बीजेपी की डिजिटल रैलियां शुरू हो जाएंगी. जिन पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हैं, वहां के सोशल मीडिया विभाग को निर्देश दिए हैं कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस तकनीकी और प्रशिक्षित कार्यकर्ता बूथ स्तर तक तैनात कर दिए जाएं. इसको लेकर लगातार शीर्ष नेतृत्व की तरफ से मॉनिटरिंग की जा रही है.
थ्रीडी माध्यम से मिक्स स्टेज पर एक साथ दिग्गजों से जुड़ेंगे तीन लाख लोग-बीजेपी आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक कामेश्वर मिश्र बताते हैं कि इस बार हमने नया प्रयोग किया है. थ्री डी स्टूडियो मिक्स तकनीकी का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है. इस तकनीकी से दो अलग अलग जगह बैठे नेताओं को एक पोडियम पर दिखाया जा सकेगा. यानी थ्री डी के माध्यम से आभासीय स्टेज तैयार कर दिग्गज़ नेताओं के संबोधन ऐसे होंगे मानो वह एक मंच पर पड़ोस में बैठ कर संबोधित कर रहे हैं.
ब्रॉडकास्ट रैली में ऑडियो कांफ्रेंस से जुड़ेंगे डेढ़ लाख लोग-बीजेपी आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक कामेश्वर बताते हैं कि आडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था भी बीजेपी ने कर ली है. इसके तहत आपके मोबाईल पर घंटी बजेगी और उसके बाद संबोधन सुना जा सकेगा. इसमें एक साथ डेढ़ लाख लोगों को जोड़ा जा सकेगा. इन सभाओं का ट्रॉयल किया जा चुका है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP 69000 Teacher Bharti 2021 : 6800 नए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, आरक्षण में गड़बड़ी हुई दूर

Covid 19 India: पश्चिम बंगाल में कोरोना का बढ़ता कहर, 24 घंटे में 14,022 नए केस, 17 मौतें

Corona Guideline: 6 जनवरी से यूपी के स्कूल बंद होंगे या खुले रहेंगे – पढ़ें और दूर करें अपना कन्फ्यूजन

Gangster Manual 2021: यूपी में बदले नियम, नहीं बच सकेंगे अपराधी, नाबालिग भी आए जद में

कोरोना संक्रमण से विद्यार्थियों को बचाने की कवायद, यूपी में 10वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद

UP Chunav 2022: बीजेपी ने किया डिजिटल रैली का फैसला, IT सेल ने तैयार किया सेटअप

UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022: यूपी लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें पूरा सिलेबस

UP चुनाव से पहले 8085 पदों पर लेखपालों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, 28 जनवरी तक करें आवेदन- देखें डिटेल

अजीत सिंह हत्‍याकांड: 25000 का इनामी भगोड़ा धनंजय सिंह घूम रहा खेल रहा क्रिकेट, सपा ने शेयर किया वीडियो

UP की चुनावी पिच पर भगोड़े धनंजय ने मारा शॉट, अखिलेश ने लपका और कहा-‘माफिया भाजपा लीग’

यूपी में कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी, बंटेंगे एक करोड़ मेडिकल किट

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BJP Digital Rally Preparation, Corona Election Alert, Lucknow news, UP Digital Election Meetings, UP news

[ad_2]

Source link