[ad_1]

बरेली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav) के लिए आज पहले चरण का मतदान हुआ. यूपी चुनाव को लेकर जारी सियासी सियासी घमासान के बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने ऐसे लोगों से समाजवादी पार्टी को वोट न देने की अपील की है, जो कानून-व्यवस्था को तोड़ते हैं. बिजनौर में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद बरेली में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी तरह का भेदभाव नहीं करेगी. कानून-व्यवस्था को लेकर जो सवाल खड़े होते हैं, वह भाजपा का प्रचार है. अखिलेश ने वादा किया कि पुरानी पेंशन उसी तरीके से बहाल होगी, जिस तरह से कर्मचारी चाहते हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि समाजवादी पार्टी किसी तरह का भेदभाव नहीं करेगी. हर वर्ग का सम्मान होगा और जहां तक कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होते हैं, यह भारतीय जनता पार्टी का प्रचार है. उसके बावजूद भी मैं यह कहना चाहता हूं कि जिन लोगों को कानून तोड़ना है, वह समाजवादी पार्टी को वोट न दें. साथ ही साथ यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आप किसी भी पुलिस अधिकारी से या जो पुलिस विभाग को ठीक से समझता है वह जानता है कि उत्तर प्रदेश के लिए सबसे बड़ा बदलाव डायल 100, वो किया था समाजवादी सरकार ने. अभी 15-20 मिनट में गाड़ी पहुंचती है. हम इसकी संख्या बढ़ाएंगे.’
पहले चरण के मतदान के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद परिणाम 10 मार्च को नहीं 10 फरवरी को ही आ गया है. प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. किसान, नौजवान, हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है. डबल इंजन की सरकार ने भ्रष्टाचार को डबल करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किल्लत-जिल्लत के अलावा कुछ नहीं दिया. जिनके परिवार नहीं वो परिवार वालो का दर्द नहीं समझ सकते.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये वो मुख्यमंत्री हैं, जिनका मेनिफेस्टो में फोटो ही नहीं है, इसका मतलब इन्होंने साढ़े 4 साल कोई काम ही नहीं किया. भाजपा की एक गाड़ी निकल पड़ी है, भोंपू लगाकर झूठ बोलने के लिए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने योगी जी को घर पहले ही पहुंचा दिया. बड़े नेता ने छोटे नेता को पैदल कर दिया.

आपके शहर से (बरेली)

उत्तर प्रदेश

UP Election 2022: यूपी चुनाव में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- कानून तोड़ने वाले सपा को वोट न दें

UP Election: ओवैसी बोले- पीएम मोदी की मुस्लिम महिलाओं को लेकर चिंता ‘फर्जी’, अखिलेश पर लगाया ये बड़ा आरोप

UP Election 2022 LIVE Updates: यूपी चुनाव में पहले चरण में बंपर वोटिंग, 60.17% हुआ मतदान

UP Election 2022: यूपी चुनाव के पहले चरण में 60.17% मतदान, किस जिले में कितने फीसदी वोट पड़े, देखें पूरी लिस्ट

UP Chunav: केशव मौर्य का दावा-पहले चरण में BJP जीतेगी 50 से ज्‍यादा सीटें, सपा-बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ

यूपी में इस सीट पर 100 से ज्यादा उम्र के 320 वोटर ने किया मतदान

UP Chunav: कैराना में रिकॉर्ड वोटिंग से भाजपा गदगद, जानें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्या कहा

UP Chunav : आखिरकार RLD चीफ Jayant Chaudhary ने नहीं ही किया मतदान, जानें क्या थी वजह

UP Chunav: अमनमणि को BSP ने दिया टिकट, मधुमिता शुक्ला की बहन व सारा सिंह की मां ने खोला मोर्चा

CM Yogi Adityanath Education: सिर्फ गणित के शौकीन नहीं हैं सीएम योगी, इन चीजों में भी है दिलचस्पी

UP Election: अनुप्रिया पटेल ने जारी की प्रत्‍याशियों की 11वीं लिस्‍ट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, ​​Uttar Pradesh News

[ad_2]

Source link