[ad_1]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में जारी विधानसभा चुनाव (UP chunav) के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी जारी है. यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा लेने से इनकार करने और भगवान बुद्ध का अपमान करने का आरोप लगाया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने केवल तथागत बुद्ध का अपमान नहीं किया है, बल्कि भगवान बुद्ध की तपोस्थली कौशांबी जिले का भी अपमान किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव का एक वीडियो भी अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव ने तथागत भगवान बुद्ध को मानने वाले करोड़ों लोगों का अपमान किया है. उन्होंने तथागत भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्वीकार नहीं की लेकिन चांदी का मुकुट पहना. उनके अंदर भगवान बुद्ध के प्रति इतनी नफरत आख़िर क्यों भरी है. उन्हें इस हरकत के लिए भगवान बुद्ध के अनुयायी माफ नहीं कर सकते हैं, न ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अनुयायी ही माफ करेंगे. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं भी उन्हें तथागत भगवान बुद्ध की अपमान के लिए कभी माफ नहीं करूंगा. कौशांबी जिले की जनता भी सपा मुखिया अखिलेश यादव को कभी माफ नहीं करेगी.

श्री अखिलेश यादव जी भगवान तथागत गौतम बुद्ध से इतनी नफ़रत क्यों करते हो,क्या यह भी नई सपा का चरित्र है ! pic.twitter.com/tZJIbK4LC4

— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 22, 2022

केशव प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अखिलेश यादव का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अखिलेश यादव को मुर्ति को अस्वीकार करते हुए देखा जा सकता है. केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर लिखा, ‘श्री अखिलेश यादव जी भगवान तथागत गौतम बुद्ध से इतनी नफ़रत क्यों करते हो,क्या यह भी नई सपा का चरित्र है!’
क्या था मामलाा दरअसल, अखिलेश यादव मंगलावर को सिराथू के मीठेपुर सयारा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा संबोधित करने आए थे. मंच पर लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल ने अखिलेश यादव को भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट करने की कोशिश की‌, लेकिन उन्होंने उस मूर्ति (मोमेंटो) को हाथ तक नहीं लगाया. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि वह उसको किनारे हटाने की बात कह रहे हैं. इसके तुरंत बाद वह मंझनपुर के सपा नेता शबीह हैदर रिजवी से चांदी की मुकुट पहन लेते हैं. उस मुकुट को अपने सामने रखी मेज पर रख लेते हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections, Uttar pradesh news

[ad_2]

Source link