[ad_1]

गोरखपुर: यूपी चुनाव (UP Chunav) में इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सामने गोरखपुर सदर सीट से एक कर्मयोगी ताल ठोकता नजर आएगा. बीते 26 साल से चार हजार बीघा सार्वजनिक भूमि को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराने के लिए धरना दे रहे एक कर्मयोगी ने अब थक हार कर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. साथ ही इस कर्मयोगी ने घोषणा की है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चुनाव क्षेत्र करहल में भी पर्ची बाटेंगे और यह पूछेंगे कि ‘राजन मेरा क्या कसूर’. इस कर्मयोगी का नाम है मास्टर विजय सिंह, जो गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
दरअसल, शामली जनपद के गांव चैसाना के एक साधारण किसान परिवार में जन्मे मास्टर विजय सिंह ने 26 साल पहले गांव के ही एक दबंग विधायक पर करीब 4 हजार बीघा सार्वजनिक भूमि को कब्जाने की शिकायत की थी, मगर तत्कालीन सरकार में बैठे अधिकारियों ने मास्टर जी की शिकायत को अनसुना कर दिया था. एक्शन न होते देख मास्टर विजय सिंह ने सत्याग्रह का रास्ता अपनाया और 26 फरवरी 1996 को चौसाना क्षेत्र की 4000 बीघा सरकारी व सार्वजनिक जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट मुजफ्फरनगर पर धरना शुरू किया था.
इस दौरान मास्टर विजय सिंह को कड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि जिस व्यक्ति पर भूमि कब्जाने का आरोप था, वह विधायक बन चुका था और आरोप यह है कि उत्तर प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार बनती थी आरोपी उसी सरकार में शामिल हो जाता था. मास्टर विजय सिंह का आरोप है कि इसी वजह से आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बसपा सरकार के दौरान कुछ जमीन कब्जा मुक्त हुई थी, मगर उसके बाद फिर भूमाफियाओं और प्रशासन के बीच मिलीभगत के चलते कार्रवाई बीच में ही अटक गई थी.
इस मामले में मास्टर विजय सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार में रहते मामले की जांच कराई. जांच में पूरा मामला खुलकर सामने आया, मगर उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिस वजह से मास्टर विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी नाराज हैं और इसी वजह से उन्होंने अखिलेश यादव के चुनाव क्षेत्र करहल में उनके खिलाफ भी प्रचार करने का मन बनाया है. मास्टर विजय सिंह के धरने को 26 साल पूरे होने के बाद दुनिया का सबसे लम्बा धरना भी बन गया था, जो विभिन्न रिकॉर्डो में दर्ज हुआ है.
शामली जनपद के चैसाना गांव की 4 हजार बीघा कृषि योग्य सार्वजनिक भूमि (जिसकी अनुमानित कीमत 600 करोड़ रूपये है) को अवैध कब्जे से मुक्त कराने को लेकर 26 साल तक दुनिया का सबसे लंबा धरना देने वाले मास्टर विजय सिंह योगी सरकार में भी कार्रवाई ना होने से नाराज हैं. इसी वजह से वह अब विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तर प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर की सदर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे. मास्टर विजय सिंह योगी आदित्यनाथ के सामने तो चुनाव लड़ेंगे ही, बल्कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चुनाव क्षेत्र करहल विधानसभा सीट पर उनके खिलाफ प्रचार करेंगे.
मास्टर विजय सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल 2019 को जनपद शामली में हुई चुनावी सभा में उन्होंने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम शामली को जांच कराने के आदेश दिये थे. उप जिलाधिकारी ऊन सुरेन्द्र सिंह ने जांच कर रिपोर्ट डीएम को रिपोर्ट दी थी, जिसमें सैकड़ों करोड़ की हजारों बीघा सार्वजनिक कृषि भूमि पर पूर्व विधायक ठा. जगत सिंह का अवैध कब्जा साबित हुआ था. रिपोर्ट में ठा. जगत सिंह को भूमाफिया घोषित करने की संस्तुति भी की गई थी, जिसके बाद डीएम शामली ने मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन कर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी थी. मास्टर विजय सिंह का कहना है कि सीएम योगी ने शामली की भरी सभा में 8 अप्रैल 2019 को जो वायदा किया था, उसके बाद दो साल तक सूबे का सीएम रहते भी उसे पूरा नहीं किया.
सीएम योगी के 5 साल के कार्यकाल में मास्टर विजय सिंह अनेकों बार लखनऊ मुख्यमंत्री निवास जाकर सीएम योगी से मुलाकात का समय मांगा, मगर कोई समय नहीं दिया गया. मास्टर विजय सिंह ने बताया कि सीएम योगी की कराई जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की मांग के लिए वह 25 दिसंबर 2021 को लखनऊ गए थे. जब वह एक पत्र टाइप कराने जा रहे थे, तो जीपीओ पर लखनऊ एलआइयू इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने हजरत गंज कोतवाली पुलिस से उन्हें अवैध हिरासत में भिजवा दिया था. कोतवाली पर उन्हें पांच घंटे तक अवैध हिरासत में रखा गया. एलआइयू इंस्पेक्टर का इरादा अच्छा नहीं था, लेकिन इस दौरान उनके एक पत्रकार ने कोतवाली पहुंचकर उन्हें छुड़वाया. मास्टर विजय सिंह ने बताया कि उनका धरनारत रहने के दौरान एक मुकदमा उनके ऊपर ने अंडर गारमेंट सुखाने का भी दर्ज हुआ था.
मास्टर विजय सिंह 26 साल से लगातार धरना दे रहे हैं, जिसके चलते उनका धरना लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स, एशिया बुक आफ रिकार्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया और मीरा सेल्स ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है. मास्टर विजय सिंह ने बताया कि उनका मकसद विधायक या मंत्री बनना नहीं है, वे राजनीति से काफी दूर हैं लेकिन वह एक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस बात का एहसास दिलाना चाहते हैं कि वह भले ही चुनाव के दौरान अपनी सरकार आने पर भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा करते हों मगर सभी सरकारें अब तक भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी हो जाती हैं.

आपके शहर से (गोरखपुर)

उत्तर प्रदेश

PM Modi Virtual Rally: पीएम मोदी यूपी चुनाव के लिए आज करेंगे दूसरी वर्चुअल रैली, इन जिलों पर रहेगा फोकस

UP Chunav: CM योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा यह कर्मयोगी, अखिलेश की भी बढ़ाएगा मुसीबत, 26 साल से भूमाफियाओं का बना है टेंशन

UP Election: कांग्रेस प्रत्‍याशी अजय राय के बयान से मचा घमासान, पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर कही ये बात

Asaduddin Owaisi के काफिले पर हुए हमले का CCTV फुटेज आया सामने, VIDEO में देखें पूरी वारदात

Natural calamity: किसानों पर फिर ओलों की मार, खेतों में बिछ गईं रबी की फसलें, अन्नदाता बोले-सब खत्म हो गया

लखनऊ में मिलिए ऐसी युवाओं की टोली से जो मास्क फ़ोर्स अभियान चला कर करते हैं लोगों को जागरूक

मेरठ:-वर्चुअल संवाद के माध्यम से लोगों से सीधे जुड़ रहे हैं दिग्गज नेता

मेरठ:-जानिए क्यों डिजिटल दौर में भी बैंकों में खाता खुलवाने के लिए लोगों को करना पड़ रहा है 10 से 15 दिन का इंतजार

UP Elections में थी खूनी खेल की तैयारी, अवैध फैक्ट्री से मिला हथियारों का जखीरा, दो गिरफ्तार

UP Chunav: स्‍वामी प्रसाद मौर्य को लेकर सपा में बगावत, कुशीनगर में लगे ‘वापस जाओ’ के नारे, पुतला भी फूंका

UP Chunav: यूपी में कौन है सबसे अमीर उम्मीदवार, सबसे गरीब के पास कितना पैसा, देखें किसके पास कितनी संपत्ति

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh Assembly Elections, ​​Uttar Pradesh News

[ad_2]

Source link