[ad_1]

लखनऊ/इटावा. उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी बड़ा उलटफेर करती दिख रही है. देखने को मिल रहा है. तीनों सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा होता दिख रहा है. उपचुनाव में जहां मुलायम सिंह यादव की सीट मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य पर भारी बढ़त बना ली है तो वहीं दो अन्य सीटों रामपुर और मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

इस बीच शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का विलय समाजवादी पार्टी में कर दिया है. शिवपाल यादव के भतीजे और जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक उर्फ अंशुल यादव ने चाचा शिवपाल की गाड़ी से प्रसपा झंडा निकालकर सपा का झंडा लगाया. हांलाकि इस बात का शिवपाल यादव की तरफ से औपचारिक  घोषणा होना अभी बाकी है. उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिये उपचुनाव में रामपुर में सपा के आसिम रजा बीजेपी के आकाश सक्सेना से आगे चल रहे हैं, जबकि खतौली में गठबंधन प्रत्याशी रालोद के मदन भैया बीजेपी की राजकुमारी से सैनी से आगे चल रहे हैं.

मैनपुरी लोकसभा के अंतर्गत आने वाली जसवंतनगर विधानसभा सीट पर डिंपल यादव ने सभी पुरानी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. डिंपल यादव ने इस विधानसभा सीट पर करीब 1.05 लाख वोट से ज्यादा की लीड़ हासिल की. जिसके बाद मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव का भी रिकॉर्ड टूट गया.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

मालूम हो कि नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव के निधन बाद मैनपुरी उपचुनाव में चाचा-भतीजे यानी अखिलेश और शिवपाल यादव साथ नजर आए थे. शिवपाल यादव ने बहू डिंपल यादव के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया था. चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव ने पैर छूकर चाचा का आशीर्वाद भी लिया था, जिसके बाद से ही कहा जा रहा था कि दोनों पुराने गिले शिकवे भुलाकर एक हो चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Prayagraj Samajwadi Party, Shivpal singh yadav, UP newsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 15:25 IST

[ad_2]

Source link