[ad_1]

हाइलाइट्सनिखिल डॉक्टर बनकर अपना नाम रोशन करना चाहते हैंछठी रैंक हासिल करने वाले निखिल के हाईस्कूल में 97.17 नंबर आए हैंहरदोई. यूपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने के बाद पूरे प्रदेश में हरदोई जनपद के 6 छात्र-छात्राओं ने जिले का नाम रोशन किया है. मंगलवार दोपहर हाई स्कूल व इंटर के नतीजों के जारी होने के बाद हाई स्कूल परीक्षा में जिले के श्री रामलाल सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र निखिल कुमार ने छठी रैंक हासिल की है. निखिल डॉक्टर बनकर अपना नाम रोशन करना चाहते हैं. सफलता का श्रेय निखिल ने अपने अभिभावक और गुरुजनों को दिया है. उन्होंने संघर्षों को मात देकर सफलता हासिल की है. उनकी कामयाबी से परिजन बेहद खुश हैं.  निखिल ने अपनी मेहनत से हाई स्कूल में पूरे प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है.

हरदोई जिले के विकासखंड मल्लावां के पूरनमऊ गांव के रहने वाले स्वर्गीय सुरेश चंद्र के 17 वर्षीय बेटे निखिल कुमार ने हाई स्कूल की परीक्षा में छठी रैंक हासिल करने की खबर जैसे ही आयी परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. निखिल ने संघर्षों को मात देकर मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. निखिल के पिता की 2 साल पहले सड़क हादसे में निधन हो गया था तो मां का देहांत भी 2008 में हो गया था. माता-पिता का साया सिर से उठ जाने के बाद ताऊ शिव नारायण श्रीवास्तव ने उनकी परवरिश और पढ़ाई लिखाई जिम्मा उठाया तो निखिल ने भी कठिन परिश्रम कर हालात को खुद पर हावी नहीं होने दिया. मेहनत कर स्वर्गीय माता-पिता और परवरिश करने वाले ताऊ के सपने को साकार कर दिखाया.

निखिल के हाईस्कूल में 97.17 नंबर आए हैंयूपी में छठी रैंक हासिल करने वाले निखिल के हाईस्कूल में 97.17 नंबर आए हैं. निखिल के माता-पिता का निधन हो चुका है और उन्हें इनके ताऊ ने सहारा देकर पढ़ाई का जिम्मा उठाया. निखिल के टॉप टेन में शामिल होने पर इनके ताऊ की मेहनत के साथ ही निखिल की भी मेहनत रंग लाई. निखिल के यूपी में छठी रैंक आने पर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. निखिल और उनके ताऊ को बधाई देने वालों तांता लगा हुआ है. निखिल ने बताया कि उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए प्रतिदिन  5 घंटे पढ़ाई करते थे और वह इसका श्रेय अपने ताऊ और गुरुजनों को देते हैं.

जिले से इन मेधावी छात्रों ने भी टॉप 10 में बनाई जगहहरदोई जिले में यूपी बोर्ड के परीक्षा रिजल्ट आने के बाद कई छात्र छात्राओं ने टॉप किया है, जिसमे माधौगंज के निवासी निखिल ने हाईस्कूल में 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूपी में छठा स्थान प्राप्त किया, राज वर्मा ने 97 प्रतिशत नंबर लाकर सातवां स्थान, अंजली यादव ने 96.97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर प्रदेश के टॉप टेन की सूची में नाम दर्ज कराया. इसी प्रकार इंटरमीडिएट में हरदोई की रिया पटेल ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है, वहीं प्रदेश में आठवें स्थान पर शिवांगी मिश्रा ने अपना परचम लहराया. प्रदेश में टॉप टेन में हरदोई के छात्र छात्राओं ने अपना नाम दर्ज कराकर जिले का नाम रोशन किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hardoi News, Up board resultFIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 06:36 IST

[ad_2]

Source link