[ad_1]

लखनऊ. उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम (UP Board Exam) में इंटरमीडिएट इंग्लिश का पेपर लीक (Intermediate English Paper Leak) होने के बाद 24 जिलों में परीक्षाएं निरस्त कर दी गयीं. जिसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया और नेता प्रतिपक्ष ने योगी सरकार (Yogi Government) पर तीखा हमला बोला. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश सरकार पर जानबूझकर किसी भी परीक्षा को पूर्ण न होने देने का आरोप लगाया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने में यह सरकार नाकाम रही है. अब तो कोई परीक्षा भी ठीक से नहीं हो पा रही. अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने योगी सरकार के बुलडोजर वाले इमेज पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए ही सही, कागज पर तो बुलडोजर चला दे.
अखिलेश यादव ने पेपर लीक होने के बाद ट्वीट कर लिखा, “उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है. युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है. भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़ियाओं पर दिखाने के लिए सही, काग़ज़ का ही बुलडोज़र चलवा दे.”

गौरतलब है कि योगी सरकार में नकलविहीन परीक्षा कराने की कवायद को उस वक्त झटका लगा जब बुधवार को इंटरमीडिएट इंग्लिश का पेपर लीक हो गया. आनन-फानन में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दोपहर दो बजे से होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द कर दिया. यहां बता दें कि यह सिर्फ 24 जिलों में रद्द की गई है. दरअसल, अंग्रेजी का पेपर वाहट्सऐप पर लीक हो गया था. जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों का कहना है कि इन 24 जिलों के अलावा अन्य 51 जिलों में पूर्व निर्धारित ही परीक्षाएं संपन्न होंगी.
इन जिलों की परीक्षाएं रद्दआगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़ , गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव,  सीतापुर, ललितपुर, महोबा, चित्रकूट, जालौन, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा, और शामली में आज इंटरमीडिएट की इंग्लिश की परीक्षा रद्द कर दी गई है, इन जिलों के अलावा बाकी के जिलों में परीक्षाएं सुचारु रूप से होंगी.
CM योगी ने दिए NSA लगाने के निर्देश पेपर लीक मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पेपर लीक मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए है. उधर, पेपर लीक मामले में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि 24 जिलों में इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा रद्द की गई है, बाकी 51 जिलों में 2 बजे से आज परीक्षा आयोजित की जाएगी. पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमारा लक्ष्य नकलविहीन परीक्षा कराना है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP Board Exam 2022: यूपी के इन 24 जिलों में इंटरमीडिएट इंग्लिश का पेपर हुआ रद्द, समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर लगाए ये आरोप

UP News Live Updates: यूपी बोर्ड में 12वीं का पेपर लीक मामला, वाराणसी से एसटीएफ की यूनिट बलिया रवाना

UP Board Paper Leak: 24 जिलों में लीक हुआ अंग्रेजी का पेपर, परीक्षा निरस्त

यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला गिरफ्तार, जानें वजह

अखिलेश यादव ने योगी सरकार को गिनाए थे विदेश यात्रा के फायदे, बसपा सुप्रीमो मायावती ने घेरा

बांदा जेल से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को कौन दे रहा था हर गतिविधि की खबर? मुखबिर की तलाश में जुटी पुलिस

Sarkari Job 2022: इस संस्थान में कई पदों पर शुरु है बंपर भर्तियां, यहां देखें जानकारी और आज ही करें आवेदन

Babar Murder Case: सीएम योगी ने बाबर की मां से की बात, बोले- मैं आपका दूसरा बेटा, कोई भी बख्शा नहीं जाएगा

UP Weather Alert: मार्च में ही गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पारा 42 डिग्री के पार, जानें अपने शहर का हाल

राजा भैया ने विधानसभा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर कसा तंज, फिर कहा कुछ ऐसा कि पूरा सदन लगाने लगा ठहाके

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, UP Board, UP Board Exam, UP Board Examinations, UP latest news

[ad_2]

Source link