[ad_1]

नई दिल्ली. UP Board Exam 2022 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा केंद्र आवंटन नीति जारी कर दी गई है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2022 मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी. राज्य सरकार की ओर से बोर्ड परीक्षा केंद्र की आंवटन नीति में पिछले वर्ष की भांति इस बार भी बालिका विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने को प्राथमिकता दी गई है. परीक्षा केंद्र बनाए जाने वाले स्कूलों की पहली बार जियो लोकेशन मैपिंग की जाएगी. इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों के स्तर पर एक टीम गठित करने की व्यवस्था शुरू की गई है. पहले परीक्षा केंद्रों की मैपिंग की प्रक्रिया प्रिंसिपल के स्तर पर की जाती थी. लेकिन इस वजह से परीक्षा केंद्र के आवंटन में देरी होती थी.
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला की ओर से सभी जिला अधिकारियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे गए एक संदेश में कहा गया है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा केंद्र आवंटन नीति राज्य सरकार द्वारा जारी की गई है. इन मानदंडों के अनुसार ऑनलाइन मोड का उपायोग करते हुए केंद्र आवंटन के लिए समयबद़्ध कार्रवाई की जाए.
27 अक्टूबर तक अपलोड कर दी जाएगी संसाधनों की जानकारी 
निर्देश के अनुसार, परीक्षा केंद्र बनने वाले स्कूलों में भौतिक संसाधनों से संबंधित जानकारी 27 नवंबर तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. इसके बाद जिला स्तर पर संबंधित डीएम के तहत अंतिम रूप दिए गए स्वीकृत केंद्रों की सूची नौ जनवरी को बोर्ड द्वारा अपनी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. किसी छात्र, अभिभावक या प्रिंसिपल या प्रबंधक को इस पर कोई आपत्ति होती है तो वे अपनी आपत्ति 15 जनवरी तक बोर्ड को ईमेल कर सकेंगे. आपत्तियों के निराकरण के बाद परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची 24 जनवरी 2022 को जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें
IMA Recruitment 2021: इंडियन मिलिट्री एकेडमी में ग्रुप सी पदों पर भर्ती, 10वीं, 12वीं पास करें अप्लाई
Sarkari Naukri: IIT में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, जल्द करें आवेदनपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: 10th exam, 12th exam, UP Board Exam

[ad_2]

Source link