[ad_1]

प्रयागराज. UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अभी तक शुचितापूर्ण माहौल में संपादित हो रही हैं. परीक्षा अब समाप्ति की ओर है. ऐसे में बोर्ड ने उन स्कूलों पर अभी से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जहां नकल माफियाओं ने परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने की कोशिश की थी. प्रदेश में ऐसे 67 कालेज चिह्नित हुए हैं जहां से प्रॉक्सी परीक्षार्थियों को फार्म भरवाया गया था. हालांकि बोर्ड की सतर्कता की वजह से इन नकल माफियाओं के मंसूबे सफल नहीं हो पाए. अभी तक संपादित हुई परीक्षाओं में ऐसे 120 प्रॉक्सी परीक्षार्थी पकड़ में आ चुके हैं. सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो चुकी है.

बोर्ड ने डीआईओएस के माध्यम से मिली रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को ऐसे स्कूलों की सूची तैयार की है, जिन स्कूलों ने ऐसे परीक्षार्थियों का अपने यहां से नामांकन कराया है. उन्होंने मान्यता के लिए निर्धारित शर्तों का पालन नहीं किया है. इन स्कूलों ने परीक्षाओं के संचालन में गंभीर अनियमितता बरती है. बोर्ड ने इसके लिए माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 के अध्याय सात के विनियम-11 में दी गई व्यवस्था का उपयोग किया है. इसके तहत जो विद्वालय परिषदीय परीक्षाओं के संचालन में गंभीर अनियमितता बरतने के दोषी पाए जाएंगे उनकी संस्था की मान्यता वापस ले ली जाएगी.

67 कॉलेजों की आ चुकी है शिकायतबोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि अब तक 67 कालेजों के खिलाफ विभिन्न जिलों के डीआइओएस के यहां से अनियमितता की सूचना आई है. इन सभी के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिन अन्य स्कूलों द्वारा भी परीक्षा के सुचारू एवं शांतिपूर्ण संचालन में अनियमितता बरती गई, उनके विरूद्ध भी मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही की जाएगी.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उमेश पाल हत्याकांड: इलाहाबाद के हॉस्टल में लिखी गई स्क्रिप्ट, 13 शूटर्स को लीड कर रहा था अतीक का बेटा

‘मिर्जापुर’ से कम नहीं प्रयागराज में अतीक अहमद और उमेश पाल की अदावत, 18 साल में खूब चली गोलियां और बहे खून

Umesh Pal Murder Case: अतीक की पत्नी शाइस्ता की अर्जी पर सुनवाई आज, पुलिस पर लगाए हैं गंभीर आरोप

Umesh Pal Shootout: अतीक अहमद के एक और गुर्गे पर आज होगी बुलडोजर की कार्रवाई

उमेश पाल हत्याकांड: CCTV में दिखा शूटर बीजेपी नेता का भाई, परिवार घर छोड़कर हुआ फरार

‘फिजिक्सवाला’ ने रचाई शादी, अलख पांडे की दुल्हनिया है बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें

योगी सरकार में बदली इस प्राइमरी स्कूल की तस्वीर, इंग्लिश में कॉन्वेंट स्कूलों को भी टक्कर दे रहे छात्र

Umesh Pal Murder Case: CM योगी के बयान के बाद मिट्टी में मिल गया अतीक अहमद के गुर्गे का बंगला, 3 करोड़ थी कीमत

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के गुर्गे का मकान जमींदोज, हत्यारोपियों को दी थी शरण

अतीक अहमद के करीबी के घर से मिले हथियार विदेशी ! बेटे चलाते हैं एवेंजर्स गैंग, मिले सबूत

Umesh Pal Murder Case: हत्यारोपियों के घर चलेगा बुलडोजर, अतीक का फरार बेटा कर सकता है सरेंडर

उत्तर प्रदेश

31 लाख परीक्षार्थी देंगे हाईस्कूल की परीक्षाशुक्रवार को प्रथम पाली में 31 लाख परीक्षार्थी, 8000 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान एवं इंटर व्यवसायिक विषय में 40003 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. दूसरी पाली में इंटर संस्कृत विषय की परीक्षा में 1,56,098 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल समाजिक विज्ञान की परीक्षा को लेकर नई तैयारी की है. सभी केंद्रों की कई चक्र जांच कराई गई है. स्ट्रांग रूमों की जांच का काम जारी है. सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि प्रदेश भर में शिक्षाधिकारी अलर्ट मोड में हमेशा बने हुए हैं. नकल माफियाओं पर पूरी तरह से शिकंजा कसा गया है. शुक्रवार को भी कंट्रोल रूम से संवदेनशील केंद्रों की निगरानी रहेगी. क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों से कई बार वर्चुअल बैठक हो चुकी है.

गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से हुई परीक्षागुरुवार को हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. प्रथम पाली हाईस्कूल भाषा विषयों में पंजीकृत 89,919 में से 4649 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे. इंटर व्यवसायिक वर्ग के विषयों में पंजीकृत 43,115 परीक्षार्थियों में 2244 अनुपस्थित रहे. सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों के 8000 से अधिक स्ट्रांग रूमों की अब 26,242 बार जांच हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-UPPSC PCS Notification 2023 Out: यूपी में SDM, DSP भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, 175 पदों पर होगी बहालीIAS Love Story: IAS ने की योगा टीचर से शादी, वायरल हुईं फोटोज, याद आएगा फिल्मों का सेट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: UP Board, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : March 02, 2023, 19:13 IST

[ad_2]

Source link