[ad_1]

लखनऊ. चुनावी साल में सभी सियासी दलों में आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही क्रेडिट लेने की होड़ लगी हुई है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसते हुए हमला बोला है. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, “जिस हिसाब से कागजी एक्सप्रेसवे का झूठा ढोल अखिलेश यादव पीट रहे हैं, उनका अगला ट्वीट होगा कि “राम मंदिर भी समाजवादी पार्टी की सरकार ने बनवाया है.” यह क्रेडिट भी ले ही लीजिए अखिलेश जी..जब इतना झूठ बोल दिए तो एक झूठ और सही…
इसी ट्वीट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, “एक तस्वीर इतिहास के पन्नों से : जब समाजवादियों ने किया था, पूर्वांचल के आधुनिक भविष्य के मार्ग का शिलान्यास. जिसने उप्र व पूर्वांचल के विकास का नक़्शा खींचा वो बीता कल हमारा था और अब ‘नव उप्र’ के लक्ष्य को लेकर चल रहा कल भी हमारा ही होगा… यूपी का विकास होगा बाइस में बदलाव होगा.”

बीजेपी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किया ट्वीट.

इससे पहले सोमवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सपा की देन है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ सपा के कामों का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि 16 नवंबर को होने वाला उद्घाटन सपा के कामों की नक़ल है, क्योंकि पांच साल पहले उनकी सरकार ने आगरा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान उतार कर दिखा दिया था.

सपा प्रमुख अखिलेश ने किया पटलवार.

गौरतलब है कि देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे के उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को करने वाले हैं. इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसके सांकेतिक उद्घाटन का जिक्र कर दिया है. इतना ही नहीं अखिलेश यादव आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस भी करने जा रहे हैं. बता दें यह पहला मौका नहीं है जब अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उनके कामों का क्रेडिट लेने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी वे यह बात कह चुके हैं. अब एक बार फिर उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को समाजवादी नाम दे दिया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Akhilesh yadav, BJP, CM Yogi, Lucknow news, Samajwadi party, UP Election 2022, UP politics

[ad_2]

Source link