[ad_1]

शाश्वत सिंह/झांसी : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed JEE) 15 जून को आयोजित की जाएगी. इस बार परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को दी गई है. विश्वविद्यालय द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं. कई अभ्यर्थियों द्वारा एडमिट कार्ड में त्रुटि होने की शिकायत की गई थी. नाम से लेकर जन्मतिथि में गलतियां सामने आई थी, जिसको लेकर अभ्यर्थी चिंतित थे.अभ्यर्थियों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब इसका समाधान निकाल लिया है. अगर अभ्यर्थियों को लगता है कि उनके एडमिट कार्ड में कोई गलती है तो वह इसकी जानकारी परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारियों को दे सकते हैं. गलती के बारे में सूचित करने के साथ ही सही दस्तावेज दिखाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश पा सकते हैं. अभ्यर्थी द्वारा दी गई जानकारी को सिस्टम में अपडेट भी कर दिया जाएगा.गलती सुधारने का अंतिम मौकाबुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में भी अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में हुई गलतियों को ठीक करने का मौका दिया गया था. इसके बावजूद जो गलतियां रह गई हैं जो अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर ही उसे ठीक कर सकते हैं. 15 जून को प्रदेश के 75 जिलों में बने 1108 केंद्रों पर 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. विश्वविद्यालय द्वारा सभी 75 जिलों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए गए हैं..FIRST PUBLISHED : June 12, 2023, 18:47 IST

[ad_2]

Source link