[ad_1]

नई दिल्ली. UP BEd JEE 2022: उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, यूपी बीएड एंट्रेंस 2022 का आयोजन 6 जुलाई 2022 को सभी 75 जिलों में किया जाना है. इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड लेकर ही एग्जाम सेंटर पर जाएं. बता दें कि इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू), बरेली की ओर से किया जाएगा.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में स्थित सरकारी और सहायता प्राप्त और निजी उच्च शिक्षा संस्थानों में दो वर्षीय शिक्षा स्नातक (बीएड) पाठ्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस साल इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से शुरू हुई थी. बता दें कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 5 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा. जबकि 10 अगस्त से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. खास बात यह है कि इस बार शैक्षणिक सत्र 2022- 2024 में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 6.72 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें-NEET UG 2022: 1.72 लाख सीटें, 18 लाख आवेदक, परीक्षा 17 जुलाई को; यहां जानें सब कुछRailway Sarkari Naukri 2022: 10वीं हैं पास, तो रेलवे में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, 56000 होगी सैलरी
UP BEd JEE 2022: मार्किंग स्कीमबीएड प्रवेश परीक्षा में इस बार 400 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के दो प्रश्नपत्र होंगे. दोनों प्रश्नपत्रों में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा. पहले प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान भाषा से संबंधित 50-50 प्रश्न होंगे. दूसरे प्रश्नपत्र में सामान्य अभिरुचि परीक्षण और विषय योग्यता के 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस बार की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. एक प्रश्न गलत होने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.
UP BEd JEE 2022: प्रदेश के इन 19 विश्वविद्यालयों में मिलेगा प्रवेशबीएड प्रवेश परीक्षा में सफल होने छात्रों को प्रदेश के 19 विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिलेगा. इनमें रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा, मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ शामिल हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Education news, Entrance exams, Exam newsFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 10:06 IST

[ad_2]

Source link