[ad_1]

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा मंगलवार को लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी की जनता से ‘अटूट वचन पत्र’ जारी (Poll Manifesto) किया.  उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो वह न सिर्फ इन वादों को पूरा करेगी, बल्कि इसके लिए संकल्पित भी है. अखिलेश यादव ने अपने वचन पत्र को पढ़ंते हुए कहा कि सरकार बनते ही गन्ना किसानों का भुगतान 15 दिनों के भीतर होगा, चाहे इसके लिए फार्मर रिवॉल्विंग फण्ड बनाने की ही जरुरत क्यों न हो.
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के वचन पत्र को पढ़ते हुए बताया कि किसान आंदोलन में शामिल सभी शहीद किसानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जायेगा. किसानों के लिए अखिलेश यादव ने फ्री बिजली का भी ऐलान किया. पूरे प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री होगी.

समाजवादी कैंटीन में 10 रुपये में खाना अखिलेश यादव ने यह भी वादा किया है कि सरकार बनते ही समाजवादी कैंटीन शुरू होगी और सभी गरीबों के लिए समाजवादी कैंटीन की व्यवस्था होगी, जहां गरीब 10 रुपये में भरपेट भोजन कर सकेगा. इतना ही नहीं गरीब परिवारों यानी बीपीएल कार्ड धारकों को फ्री में दो रसोई गैस दी जाएगी. सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दी जाएगी. लड़कियों को केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा मिलेगी.
किसानों को ब्याज मुक्त ऋणसमाजवादी पार्टी के मुखिया ने यह भी वादा किया कि सभी किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जायेगा, इसके साथ ही 2025 तक सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जायेगा. 12वीं पास छात्रों को लैपटॉप भी देंगे। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 5000 लिमिट के साथ शुरू करेंगे. समाजवादी पेंशन फिर से शुरू होगा. शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाएंगे.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Samajwadi party, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections

[ad_2]

Source link