[ad_1]

बागपत. मेरठ से सटे बागपत जिले की बड़ौत विधानसभा सीट भी जाट बहुल मानी जाती है. यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा और पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर मतदान की जानकारी सामने आ चुकी है. इसके बाद बड़ौत विधानसभा सीट पर राजनीतिक दलों की रस्साकशी जारी है. इस बार के चुनाव में यहां भारतीय जनता पार्टी बनाम समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच संग्राम होने की उम्मीद जताई जा रही है.
बड़ौत विधानसभा सीट पर साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें, तो पांच साल पहले बीजेपी ने यहां से अपना परचम लहराया था. बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल मलिक ने रालोद के प्रत्याशी को 25 हजार से अधिक मतों से चुनाव में हराया था. इस बार भी पार्टी ने यही देखकर मलिक को एक बार फिर मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ इस बार सपा और रालोद के बीच गठबंधन है. यानी दोनों दल इस सीट पर अपनी जीत के लिए संयुक्त प्रयास करते नजर आएंगे.
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा का चुनाव कराने की घोषणा की है. इसके तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को पूरे राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

आपके शहर से (बागपत)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Assembly Election 2022, UP Election 2022

[ad_2]

Source link