[ad_1]

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा कर रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो ने ऐलान किया प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर बाह में अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम पर विश्वविद्यालय बनाया जाएगा.
अखिलेश यादव ने इसके साथ ही वादा किया कि यदि जरूरत पड़ी तो वह बाह को अलग जिला बनाएंगे. उन्होंने कहा, ‘आगरा पर्यटन का केंद्र है तो बटेश्वर में धार्मिक पर्यटन महत्‍व भी कम नहीं है. इस क्षेत्र में विकास की बहुत जरूरत है. इसलिए जरूरत पड़ने पर इसे जिला बनाया जाएगा.’ बता दें कि बाह विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाला बटेश्वर अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक गांव है. ऐसे में अखिलेश के इस ऐलान को बड़ा दांव माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव से पहले EVM हैकिंग को लेकर ‘चुनाव आयोग का पत्र’ हुआ वायरल, हरकत में आई पुलिस
लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलिबाह में जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे अखिलेश यादव ने सबसे पहले लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, ‘लता मंगेशकर ने तीस हजार से अधिक गीत दिए, जिन्हें आज भी हम उन्हें सुनते हैं. उनके निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उनके जैसा न कोई है और न होगा. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उनके सम्मान में बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा.’
ये भी पढ़ें- अखिलेश की स्पेलिंग बताने में ही फूलने लगा सपा प्रत्याशी का दम, Video हुआ वायरल
‘वह गर्मी निकालने की बात करते हैं, हम नौकरी निकालने की’इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवानों का रोजगार छीनकर उन्हें घर बैठाने का काम किया. अखिलेश यादव ने कहा, ‘बाबा (योगी आदित्यनाथ) गर्मी निकालने की बात करते हैं और हम गर्मी और सर्दी निकालने की बात नहीं करते. हम नौजवानों को पुलिस में भर्ती करने की बात करते हैं. उन्हें रोजगार दिलाने की बात करते है.’

अखिलेश यादव ने कहा कि बाह विधानसभा में किसान परेशान है. किसान की खाद की बोरी चोरी हो गई, बिजली नहीं मिली. कोई कारखाना भी नहीं बनाया गया. यहां सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता है. इसके साथ ही उन्होंने अपना चुनावी वादा दोहराया कि सपा की सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली बिल माफ होगा, कोई बिल नहीं देना होगा.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

[ad_2]

Source link