[ad_1]

नोएडा. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. सियासी जानकार वोट फीसद को लेकर गुणा-भाग में जुट गए हैं. लेकिन इस गुणा-भाग के बीच गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) की तीन विधानसभा की भी खूब चर्चा हो रही है. आज तीनों ही सीट पर 100 से ज्यादा की उम्र के बुजुर्गों ने भी वोट डाला है. वैसे तीनों ही सीट पर 324 ऐसे बुजुर्ग थे जिनकी उम्र 100 के पार थी. लेकिन वोट डालने सिर्फ 324 ही आए. वहीं इस मौके पर 92 ट्रांसजेंडर (Transjender) ने भी अपने वोट का इस्तेमाल करते हुए नोएडा (Noida), दादरी और जेवर (Jewar) विधानसभा सीट पर अपने वोट डालें.
सबसे ज्यादा दादरी में 100 साल के बुजुर्ग वोटर
गौतम बुद्ध नगर प्रशासन की मानें तो जिले में 324 ऐसे वोटर हैं जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है. दादरी सीट पर ऐसे वोटर की संख्या सबसे ज्यादा है. दादरी में 100 से ज्यादा की उम्र के 169 वोटर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर जेवर में 100 की उम्र के बुजुर्ग वोटर की संख्या 113 है. वहीं सबसे कम नोएडा में 42 वोटर हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर ऐसे पहुंची 3 से 5 मिनट में
गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह का कहना है कि अगर किसी भी मतदान केन्द्र या शहर में कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी या बवाल की खबर मिलते ही 3 से 5 मिनट में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. जैसे ही कंट्रोल रूम में कोई सूचना आती फौरन ही नजदीकी टीम बताई गई जगह पर पहुंच जाती थी.
वोटिंग के मामले में इस बार भी पीछे चल रहा है नोएडा, जानें कौन है एक नंबर पर
इसके लिए जिले में 8 आईपीएस, 4 एडीसीपी, 13 एसीपी और 26 इंस्पेक्टर व 878 सब इंस्पेक्टर, 4043 हेड कांस्टेबल व 3368 होमगार्ड, पीएसी की तीन कंपनियों समेत करीब 15 हजार की संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था. वहीं 113 कलस्टर मोबाइल टीम भी बनाई गईं थी.

एंट्री करते ही पिंक और मॉडल बूथ देखकर चौंक गए वोटर  
नोएडा, जेवर और दादरी के 50 केंद्रों में से 243 को मॉडल बूथ बनाए गए थे. वहीं खासतौर पर महिला वोटरों के लिए 25 पिंक बूथ भी बनाए गए थे. दिव्यांग भी ज्यादा से ज्यादा वोट करने आएं इसके लिए उनकी सुविधानुसार सात बूथ बनाए गए थे. मॉडल बूथ को गुब्बारों और स्लोगन लिखे पोस्टर से सजाया गया था. मॉडल बूथ पर सेल्फी प्वाइंट, पेयजल और शौचालय का भी इंतजाम किया गया था. कोरोना संक्रमण के चलते सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की गई थी.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Gautam Buddha Nagar, Jewar, Noida news, UP Assembly Election 2022

[ad_2]

Source link