[ad_1]

लखनऊ. चुनाव आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) के लिए वोटिंग की तारीखों (UP Election Dates) के ऐलान के बाद सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में टिकट बंटवारे की प्रकिया तेज़ हो गई है. बीजेपी ने राज्य मुख्यालय में 24 सदस्यीय चुनाव समिति की आज अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी टिकट के तमाम दावेदारों पर चर्चा होने के साथ ही पहले चरण के प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए जाने की संभावना है.
सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय में यह बैठक शाम चार बजे होगी, जिसमें मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ ही संजीव बालियान, राजवीर सिंह, विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, अरुण सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, वाई सत्य कुमार, सुनील ओज, संजीव चौरसिया प्रमुख रूप से शामिल होंगे.
यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़े तमाम बड़े और ताज़ा अपडेट्स के लिए बने रहें News18 हिन्दी के साथ…

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

[ad_2]

Source link