[ad_1]

रिपोर्ट- अनुज गुप्ता, उन्नवउन्नाव. उत्तर प्रदेश में उन्नाव की आसीवन थाना पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मुखबिर की सूचना के बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने चार लुटेरों को अरेस्ट किया है. जिनके पास से पुलिस को कुछ दिन पहले अलग-अलग जगहों से चोरी हुआ सामान भी बरामद हुआ है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गई थी. जिसका खुलासा होने से पहले ही लुटेरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए औरास में एक धर्म कांटे पर खड़ी स्कार्पियो को लूट ली. लिहाजा बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर को अलर्ट कर दिया था. ऐसे में जैसे ही चोरों की जानकारी मिली आसीवन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार चोरों का गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीन आरोपी विवेक सिंह थाना आसीवन, नितिन कुमार थाना सफीपुर, संदीप सिंह थाना कोतवाली सदर उन्नाव का रहने वाला है. जबकि एक अन्य आरोपी संदीप रायबरेली थाना क्षेत्र का रहने वाला है.पुलिस पूछताछ में पता चला है कि लुटेरों ने आसीवन में ट्रैक्टर ट्राली, औरास में लूट, हसनगंज में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था.

लुटेरों के पास से बरामद हुए सामानपुलिस ने कार्रवाई के दौरान लुटेरों के पास से ट्रैक्टर ट्राली, चार पहिया वाहन (स्कॉर्पियो ), 2 मोटर साइकिल बरामद की हैं. वहीं आरोपियों के पास से इन्वर्टर, स्टेप्लाइजर व दो प्रिन्टर, वजन करने वाली मशीन और 3500 रुपए भी बरामद हुए हैं.

आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं मुकदमेलुटेरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आसीवन थाना पुलिस ने बताया की लुटेरे संदीप पर 3 क्राइम के मुकदमे दर्ज हैं. वहीं विवेक के खिलाफ 4 मुकदमे, नितिन के खिलाफ 1 और सन्दीप के खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज हैं. आसीवन एसओ अनुराग सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया. जहां माननीय न्यायालय के आदेश पर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. साथ ही गैंग के अन्य साथियों की लताश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Unnao NewsFIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 17:04 IST

[ad_2]

Source link