[ad_1]

अनुज गुप्ता

उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकता हुआ शव मिला है. घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उनवां गांव की है. परिजन जमीन विवाद में उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही सी.ओ सफीपुर सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक गांव का रहने वाला राजू पुत्र अब्दुल रहीम कुरैशी जमीन का काम करता था. राजू व उसके दो साथियों ने कुछ दिन पहले एक जमीन का बैनामा कराया था. जमीन मालिक ने फर्जी अभिलेखों के आधार पर बैनामा कराए जाने की शिकायत अधिकारियों से की थी. इस बीच, गुरुवार की रात कुछ लोग राजू को घर से बुला कर ले गए थे जिसके बाद वो वापस नहीं लौटा. परिजनों ने राजू की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह राजू का शव पेड़ से लटकता मिला.

मृतक राजू के भतीजे सैनुल ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई है. सैनुल का कहना है कि धोखे से दूसरे की जमीन हमारे चाचा के नाम जमीन लिखवा लिया था. अटवा और गोपालपुर के लोग हैं, उन्होंने उनको मार दिया. सैनुल ने यह भी बताया कि दो महीने पहले जमीन ली थी, लेकिन दो तीन दिन पहले मालूम हुआ था. इसको लेकर तहरीर थाने में दी गई है.

गांव में तनावपूर्ण माहौल, जांच में जुटी पुलिस

मामला दो समुदायों से जुड़े होने के कारण तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में माखी, फतेहपुर चौरासी सहित कई थानो की पुलिसबल तैनात कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ शंकर मीणा भी गांव पहुंचे हुए हैं. साथ ही स्वाट, सर्विलांस व फील्ड यूनिट घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि सफीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उनवा में सलमान नाम के व्यक्ति के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई है कि उसके पिता की हत्या नीलेश और शिवबोधन के द्वारा करवाई गई है. हत्या का कारण जमीन की खरीद-फरोख्त बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime News, Murder, Property dispute, Unnao News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 19:58 IST

[ad_2]

Source link