[ad_1]

हाइलाइट्सउमेश पाल हत्याकांड के बाद योगी सरकार लगातार एक्शन में हैपुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्याकांड से जुड़े लोगों के खिलाफ ये कार्रवाई जारी रहेगीउमेश पाल की प्रयागराज में सरेआम हत्या कर दी गई थीप्रयागराज. यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में बुलडोजर का एक्शन लगातार जारी है. लगातार तीसरे दिन शूटआउट कांड में कनेक्शन सामने आने के बाद बाहुबली अतीक अहमद के एक और करीबी पर बुलडोजर का एक्शन हुआ. माशूकउद्दीन उर्फ माशूक प्रधान जो कि बाहुबली अतीक अहमद का फाइनेंसर बताया जाता है और उमेश पाल शूटआउट कांड में भी उसने शूटर्स को वारदात को अंजाम देने के लिए फाइनेंस मुहैया कराया था के खिलाफ कार्रवाई हुई.

शूटआउट कांड से कनेक्शन जुड़ने के बाद माशूकउद्दीन के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई अहमदपुर असरौली गांव में की गई है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई में लगभग 200 वर्ग मीटर में बना करोड़ों का दो मंजिला आलीशान मकान बुलडोजर की कार्रवाई में जमींदोज कर दिया गया. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान माशूक प्रधान कहीं भी नजर नहीं आया. माशूकउद्दीन दबंग और अपराधी प्रवृत्ति का है और दूसरी बार बाहुबल और धनबल के आधार पर ग्राम प्रधान का चुनाव जीता है. उसके खिलाफ 16 आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं.

ग्रामीण बताते हैं कि सालों पहले माशूकउद्दीन ने पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष के बेटे का इंडियन आयल डिपो के पास मर्डर कर दिया था. यहीं से इसने अपराध की दुनिया में कदम रखा था. बाहुबली अतीक अहमद से जुड़ने के बाद माशूकउद्दीन प्रापर्टी के धंधे में उतर गया. बेली गांव में भी लगभग 5 बीघे जमीन को लेकर विवाद था लेकिन अतीक अहमद के दखल के बाद बाकी दावेदार पीछे हट गए और इस जमीन की प्लाटिंग कर माशुकउद्दीन ने मोटी कमाई की.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

माशूकउद्दीन के जिस आलीशान मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने तीन बुलडोजर और एक पोकलेन मशीन लगाकर जमींदोज किया है पीडीए से इसका नक्शा पास नहीं था. ऐसा नहीं है कि माशूक प्रधान ने नक्शे के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण में अप्लाई नहीं किया था लेकिन एयरफोर्स की आपत्ति के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण नक्शा स्वीकृत करने से इंकार कर दिया था. दरअसल इस जमीन पर माशूकउद्दीन ने आलीशान दो मंजिला मकान बनाया था जो कि एयरफोर्स कैंपस के बेहद करीब थी और एयरफोर्स ने यह आपत्ति जताई थी कि वहां पर ट्रांसमीटर लगे हैं और इस लिहाज से यहां पर मकान बनाया जाना सुरक्षा के लिहाज से उचित नहीं है.

बगैर नक्शा पास कराये गैरकानूनी ढंग से मकान बनाए जाने को लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की नोटिस जारी की थी जिसके बाद शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम, राजस्व और पुलिस की टीमें करीब तीन बजे जीटी रोड स्थित अहमदपुर असरौली गांव पहुंची. हांलाकि इस कार्रवाई को लेकर परिवार की कुछ महिलाओं ने विरोध भी किया लेकिन उनके परिजन ही उन्हें मौके से हटा ले गए.

इसके बाद सामान निकालने की कार्रवाई की गई और ठीक 3:45 बजे बुलडोजर ने गरजना शुरू कर दिया. करीब 2 घंटे की तक चली कार्रवाई में लगभग 4 से 5 करोड़ का 2 मंजिला आलीशान मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया. इस कार्रवाई के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ का माफिया को मिट्टी में मिलाने का वायदा भी पूरा हुआ. अधिकारियों की मानें तो अभी यह कार्रवाई यहीं नहीं रुकेगी बल्कि उन सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनका कनेक्शन उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया है.

आने वाले दिनों में कई अन्य लोगों के खिलाफ भी बुलडोजर का एक्शन दिख सकता है. हम आपको बता दें कि अब तक उमेश पाल शूटआउट कांड से जुड़े दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण इससे पहले बाहुबली अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद और सफदर अली के करोड़ों के मकान को ध्वस्त कर चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed, Atiq Ahmed Case History, UP newsFIRST PUBLISHED : March 03, 2023, 20:32 IST

[ad_2]

Source link