[ad_1]

हाइलाइट्समाफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को गुरुवार को प्रयागराज की जिला कोर्ट में पेश किया जाएगापुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर उनका कस्टडी रिमांड मांगेगी, ताकि तमाम सवालों के जवाब मिल सकेप्रयागराज. उमेश पाल शूटआउट केस में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ़ अशरफ को गुरुवार को प्रयागराज की जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर उनका कस्टडी रिमांड मांगेगी, ताकि शूटआउट मामले में तमाम सवालों के जवाब मिल सके. मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस 14 दिन का कस्टडी रिमांड मांगेगी. इससे पहले अतीक को साबरमती जेल तो अशरफ को बरेली जेल से नैनी सेन्ट्रल जेल लेकर पुलिस पहुंची थी.

मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने के बाद कई सवाल दोनों से करेगी. कहा जा रहा है कि पुलिस ने 200 से अधिक सवाल तैयार किए हैं. पुलिस उमेश पाल शूटआउट कांड की साजिश रचने को लेकर सवाल करेगी. इसके अलावा हत्या से पहले कब साजिश रची गई और किन लोगों से बातचीत हुई इसके बारे में सवाल करेगी. हत्या के लिए असलहे कहां से मंगाए गए इसके बारे में पूछताछ करेगी. शूटआउट के लिए रुपयों का इंतजाम किसने और कहां से किए. उमेश पाल की हत्या क्यों कराई गई है इसके पीछे सिर्फ सजा से बचना था या कोई दूसरा मकसद था. क्या माफिया अतीक अहमद फिर से अपने जुर्म का साम्राज्य कायम करना चाहता था. हत्या से पहले आईफोन कहां से आया. हत्याकांड के बाद फरार शाइस्ता परवीन और बेटा असद कहां छुपे हुए हैं. बमबाजी करने वाला गुड्डू मुस्लिम मेरठ में छिपने के बाद कहां चला गया. शूटआउट केस में उसके बहनोई डॉक्टर अखलाक अहमद की क्या भूमिका है. शूटआउट के बाद फरारी काट रहे 5 लाख के इनामी शूटर ने कहां पर शरण ली और उनके मददगार कौन हैं.

ये भी सवाल पूछे जाएंगेअतीक अहमद के चकिया स्थित आफिस से नौकर राकेश उर्फ लाला और ड्राइवर कैश अहमद की निशानदेही पर मिले 72 लाख 62 हजार रुपए कहां से आए थे? कार्यालय से बरामद विदेशी असलहे की सप्लाई किसने की थी? प्रयागराज में किस बिल्डर के साथ उसके कारोबारी रिश्ते हैं जो उसे रुपए पहुंचाते हैं? अहमदाबाद जेल में किसकी मदद से वह आईफोन का इस्तेमाल कर रहा था? इसके अलावा अशरफ से भी उमेश पाल शूटआउट केस को लेकर पुलिस पूछताछ करेगी? बरेली जेल में अशरफ से मिलने जुलने वाले शूटर्स के बारे में पूछताछ की जाएगी. माफिया अतीक अहमद और अशरफ का पुलिस आमना सामना भी करा सकती है. इसके अलावा उमेश पाल शूटआउट में गिरफ्तार अन्य आरोपियों की भी कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

Atique Ahmed In Prayagraj: प्रयागराज लाया गया माफिया डॉन अतीक अहमद, News 18 से बोला- मैं मिट्टी में मिल गया हूं!

Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा

कैदी वैन में खौफजदा दिखा अतीक का भाई अशरफ, बोला- UP की जेल में रहकर कौन साजिश करेगा

28 घंटे के सफर के बाद साबरमती से नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा अतीक अहमद, हाई सिक्योरिटी बैरक में कटेगी रात, पेशी कल

Prayagraj News : प्रोफेसर की नौकरी छोड़ खोली डिजिटल लॉन्ड्री की दुकान, समाज को दे रहे समरसता का संदेश

अतीक अहमद के खिलाफ एक्शन में ED, करीबियों के 15 ठिकानों पर रेड, कैश-कागजात सहित कई चीजें जब्त

Top NIT Colleges in India: आपको पता है कौन से हैं देश के टॉप 10 NIT कॉलेज, यहां चेक करें लिस्ट

UP Board 10th Result 2023: सिर्फ एक बार 99% से भी ऊपर गया था रिजल्ट! 10 सालों में ऐसा रहा यूपी बोर्ड का हाल

Prayagraj News : अब पार्क में सैर करने के साथ खेलिए टेनिस, जनिए क्या है स्मार्ट सिटी मिशन की योजना

ED Raid On Atique Ahmed: अतीक अहमद और उसके करीबियों पर ED की छापेमारी, 1 करोड़ से ज्यादा कैश ज़ब्त

Allahabad university: हाॅस्टल अलाॅटमेंट में गड़बड़ी पर हंगामा, घंटों नारेबाजी कर छात्राओं ने लगाए आरोप

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 10:39 IST

[ad_2]

Source link