[ad_1]

चंदन बंगारीरुद्रपुर. हत्या का एक इनामी आरोपी 14 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया, तो यह पता चलते ही उत्तराखंड पुलिस के भी होश उड़ गए कि वह 20 साल पहले भी अपनी पहली पत्नी और बेटे की हत्या कर चुका था. दो बीवियों और दो बेटों के इस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम की पीठ तो थपथपाई, लेकिन एक सवाल और दिलचस्प हो गया. पुलिस ने 25 हज़ार का इनाम घोषित किया, तो उसके अगले ही दिन गिरफ्तारी उस आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया गया, जो सालों से फरार था!
उत्तम सरकार नाम के इस आरोपी पर 14 साल पहले हत्या के एक मामले में वॉंटेड होने के चलते 25,000 रुपये का इनाम था. एसओजी ने उत्तम को जब हाल में पकड़ा तो तीसरी बीवी और उससे दो बच्चों के साथ रह रहे उत्तम ने और भी सनसनीखेज़ खुलासे किए. यूपी के पीलीभीत ज़िले के अमरिया क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले उत्तम ने पुलिस को एक नहीं बल्कि चार हत्याओं की दास्तान सुनाई, तो पता चला कि वह एक सनकी किस्म का अपराधी रहा है.
20 साल पहले दो हत्याओं की कहानीपुलिस पूछताछ में उत्तम ने बताया 2002 में उसने शक के चलते सितारगंज के शक्तिफार्म में पहली पत्नी विंध्या को गला दबाकर मार डाला था. इससे पहले 2001 में, उसने बेटे मदन को इसलिए ज़हर दे दिया था क्योंकि उसे लगता था कि मदन उसका बेटा नहीं था. विंध्या के परिजन चूंकि गरीब और कमज़ोर थे इसलिए तब उस पर इन दो हत्याओं को लेकर कोई केस दर्ज नहीं हुआ था.
दूसरी बीवी और दूसरे बेटे का कत्लइसके बाद उत्तम का संपर्क वीतिका नाम की महिला से हुआ. उसने पहले वीतिका का तलाक करा दिया और फिर उससे शादी की. दोनों ट्रांज़िट कैंप में किराये पर रहने लगे. जब वीतिका ने पहली शादी से हुए बेटे को साथ रखने की ज़िद की तो 18 मई 2008 को उत्तम ने वीतिका की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके नाक और कान काटकर खेत में शव छिपा दिया. 2008 में ही इस मामले में उत्तम के खिलाफ केस दर्ज हुआ था और वह फरार चल रहा था.

बीते बुधवार को ही एसएसपी ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र अमरिया पीलीभीत से हुई. उत्तम ने आगे बताया कि दूसरी बीवी की हत्या के बाद वह सोनीपत और दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करता रहा. पुलिस जांच ठंडी पड़ी तो बरेली आ गया. 2016 में उसने अपने दूसरे बेटे मनोज के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में भी उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ.
साथी मजदूर से की तीसरी शादीउत्तम के मुताबिक राजमिस्त्री के काम के दौरान उसका मिलना जुलना मज़दूरी करने वाली बंगाली महिला संगीता से हुआ. कुछ ही दिनों में उसने तीसरी शादी कर ली और अब उससे दो बच्चे हैं. वह संगीता के साथ ही पीलीभीत में रह रहा था, जब एसओजी ने गिरफ्तारी को अंजाम दिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Crime News, Family murder, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 14:18 IST

[ad_2]

Source link