[ad_1]

नोएडा. सुपरटेक (Supertech) एमराल्ड के सियान और एपेक्स टावर (Cyan and Apex Tower) को गिराने के लिए अमेरिका (America) की एडिफिस कंपनी और दक्षिण अफ्रीका की इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंच गई है. टीम ने साइट को अपने कब्जे में ले लिया है. मोबिलाइजेशन भी शुरू कर दिया है. इंजीनियर्स की टीम ने सुपरटेक के टावर गिराने के लिए बेसिक जांच-पड़ताल और आकड़े जुटाने शुरू कर दिए हैं. अमेरिका और साउथ अफ्रीका की इसी टीम ने जोहान्सबर्ग में 108 मीटर ऊंची इमारत को विस्फोटक लगाकर गिराया था. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर दो महीने में दोनों टावर्स को गिराया जाना है.
टावर गिराए जाने के लिए इन विभागों से मिली एनओसी
सुपरटेक एमराल्ड के सियान और एपेक्स टावर को गिराने के लिए पहले कई विभागों की अनुमति भी जरूरी थी. इसी के चलते अमेरिका और साउथ अफ्रीका की कंपनी ने साइट को कब्जे में लेने से पहले विभागों से अनुमति मांगी थी. अब पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम,अग्निशन विभाग, जिला प्रशासन, उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन, यातायात पुलिस, इमारल्ड कोर्ट आनर्स रेजीडेंट वैलफेयर, एसोसिएशन, एटीएस विलेज आपर्टमेंट आनर्स एसोसिएशन ने एपेक्स और सियान टावर को गिराए जाने की अनुमति दे दी है.
यह मशीन भी पहुंच गई है साइट पर
सुपरटेक की साइट पर इंजीनियर्स की टीम के साथ वो जरूरी मशीनरी भी पहुंच गई है जो टावर गिराने में काम आएगी. जानकारों की मानें तो अभी जो मशीनरी पहुंची है उसमे इमारत में लगे पत्थरों और दूसरी सामान को निकालने वाली खास है. इसके साथ ही यहां कंपनी एक साइट आफिस बनाएगी और एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जिससे एक्स्प्लोसिव के दौरान पूरी प्रक्रिया को कंट्रोल किया जा सके.
फिर रुक गया दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली सड़क का काम, ये है वजह
सुप्रीम कोर्ट ने कहा दो महीने में गिराएं दोनों टावर
अगस्त में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तीन महीने का वक्त देते हुए नवंबर 2021 में दोनों टावर गिराने का आदेश दिया था. लेकिन कुछ तकनीकी वजह के चलते तय वक्त पर टावर गिराए नहीं जा सके. अब एक बार फिर से कोर्ट ने दो महीने में टावर गिराने के आदेश सुपरटेक बिल्डर और नोएडा अथॉरिटी को दिए हैं.

नोएडा अथॉरिटी के सामने प्रस्ताव पेश करते हुए अमेरिकन कंपनी ने दावा किया है कि वॉटरफाल तरीके से ट्वीन टावर को गिराने में सिर्फ 10 सेकेंड लगेंगे. लेकिन इसकी तैयारी करने के लिए उन्हें कम से कम 3 महीने का वक्त लगेगा. टावर गिराने के दौरान नीचे से गुजर रही गैस की पाइप लाइन को भी बंद किया जाएगा.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida Authority, Supertech Twin Tower case, Supreme court of india

[ad_2]

Source link