[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार बुजुर्ग साइबर फ्रॉड और साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं. साइबर फ्रॉड के शिकार हुए बुजुर्गों में लखनऊ के एक निजी स्कूल के निदेशक भी हैं, जिनका नाम जेपी मिश्रा है. जेपी मिश्रा के पास पिछले दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए एक कॉल आई थी जिसमें बताया गया कि आपका बेटा सीबीआई की गिरफ्त में है और बचाने के लिए तुरंत बताई गई जगह पर पहुंच जाएं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. बल्कि कह दिया कि बेटे ने गलती की है तो उसे जरूर मारो और जेल भेज दो. क्योंकि वह जानते थे कि उनका बेटा इस वक्त कहां पर है.

लखनऊ के तमाम बुजुर्गों के पास लगातार ऐसी कॉल आ रही हैं. इसी के तहत हेल्प एज इंडिया और उन्नति फाउंडेशन की ओर से बुजुर्गों को जागरूक करने के लिए स्कूल के निदेशक की ओर से ही डिजिटल सेफ्टी पर एक कार्यशाला का आयोजन कराया गया जिसमें लखनऊ शहर के कुछ कई बुजुर्ग शामिल हुए. इसमें एक्सपर्ट के तौर पर आईं रश्मि मिश्रा ने बताया कि बुजुर्गों के साथ दो तरह से फ्रॉड होता हैं, एक मोबाइल फोन के जरिए और दूसरा लैपटॉप के जरिए. ज्यादातर बुजुर्ग मोबाइल फोन के जरिए फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं.

साइबर फ्रॉड के समय जरूर करें ये कामरश्मि मिश्रा ने बताया कि जब भी इस तरह की कोई कॉल आए तो सबसे पहले घबराएं नहीं फोन को रखकर अपने बच्चों को तुरंत कॉल करें या फिर उसके दोस्तों का नंबर अपने पास जरूर रखें. उनसे कन्फर्म करें. इसके बाद आई हुई कॉल को या तो ब्लॉक कर दें या उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं. फोन पर चाहे बैंक से आए या कहीं से भी किसी को भी निजी जानकारी बिल्कुल भी ना दें.

इन बातों का रखें ध्यानरश्मि मिश्रा ने बताया कि अपने घर के बुजुर्गों को बताएं कि एटीएम या डेबिट और क्रेडिट कार्ड का पिन कोड कठिन रखें और उसे किसी को बताएं नहीं. अगर भूल जाते हैं तो कहीं लिख कर रख लें. इस तरह से भी फ्रॉड नहीं हो पाएगा. अपनी जन्मतिथि कभी भी अपने किसी भी पासवर्ड में इस्तेमाल न करें. अपनी सभी डिवाइस को लॉक करके रखें.

यहां करें कॉल मदद करेगी टीमरश्मि मिश्रा ने बताया कि अगर किसी को भी डिजिटल सेफ्टी पर टिप्स चाहिए हो तो वो हेल्प एज इंडिया के मोबाइल नंबर 8009 1544 44 पर कॉल कर सकते हैं और उनके लिए कार्यशाला एकदम निशुल्क आयोजित की जाएगी.
Tags: Cybercrime, Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 12:56 IST

[ad_2]

Source link