[ad_1]

रहमान, बस्ती: उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस और एसओजी टीम ने अंतर्जनपदीय ट्रक चोरों के गैंग का खुलासा किया है. तीन शातिर ट्रक चोरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. पकड़े गए ट्रक चोरों के पास से चोरी का ट्रैक, एक्सयूवी 300, 5290 रुपए नगद बरामद हुए हैं. पुलिस ने तीनों ट्रक चोरों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह गैंग बिना GPS लगे ट्रकों को अपना निशाना बनाता था. ताकि घटना के बाद इन को कोई ट्रेस कर पकड़ न सके.

दरअसल छावनी पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर को सूचना पर ट्रक चोर ताज मोहम्मद, राजेश अग्रहरी और मनोज चावला को अरेस्ट किया है. छावनी पुलिस को मुखबिर ने ट्रक चोर गैंग की सूचना दी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रक चोरी की फिराक में लगे ताज को पकड़ कर पूछताछ शुरू की तो सारी सच्चाई सामने आ गई.

आरोपी का चौकाने  वाले खुलासापुलिस की पूछताछ में आरोपी ताज ने बताया की अब तक कई ट्रक को चोरी कर बेच चुके हैं. हम उन ट्रकों को निशाना बनाते थे जिनमें GPS सिस्टम नहीं लगा रहता था. ट्रक चोरी करने से पहले उन ट्रकों के बारे में ट्रक के ड्राइवर से बातचीत के दौरान जानकारी ले लेते थे. जब उनको कन्फर्म हो जाता था की ट्रक में GPS सिस्टम नहीं लगा है तो उस की रेकी शुरू कर देते थे. मौका मिलते ही ट्रक पर हाथ साफ कर फरार हो जाते थे. गैंग का सरगना ताज ट्रक को चोरी करता था और राजेश अग्रहरी को बेच देता था. राजेश ट्रक को कानपुर के कबाड़ी मनोज चावला को बेचता था जो चोरी के ट्रक को घंटों में काट कर बेच देता था. इस गैंग ने हाल में बाराबंकी के हैदरगढ़ से एक ट्रक चोरी किया था. बस्ती के छावनी और परसरामपुर से भी ट्रक चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

अंतरजनपदीय गैंग से जुड़े हैं तारवहीं पूरे मामले को लेकर सीओ शेषमणि उपाध्याय ने बताया की ट्रक चोरों का अंतर्जनपदीय गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. इनके खिलाफ 9 मुकदमे अलग अलग जनपदों में दर्ज हैं. इस गैंग के खिलाफ छावनी थाना में धारा 379,411,413,414 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 20:03 IST

[ad_2]

Source link