[ad_1]

Trent Boult Wicket in 1st Over: राजस्थान रॉयल्स के एक दिग्गज पेसर ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में (IPL-2023) गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ भी धमाल मचाया और पारी की पहली ही गेंद पर व विकेट लिया. विकेट भी किसी अनजान से खिलाड़ी का नहीं, बल्कि दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली का.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
RCB को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता. उन्होंने पहले फील्डिंग का फैसला किया. संजू ने कहा, ‘हम पहले फील्डिंग करेंगे. परिस्थितियों को देखते हुए ही ये फैसला लिया गया है.’ उनके इस फैसले को दिग्गज पेसर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने शुरुआती ओवर में ही सही साबित भी करा दिया.
पारी की पहली ही गेंद पर लौटे विराट कोहली
मुकाबले में पारी के पहले ओवर के लिए न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ही उतरे. उन्होंने शुरुआती गेंद पर ही विराट कोहली को शिकार बना लिया. जैसे ही विराट को lbw आउट दिया गया, पूरे चिन्नास्वामी स्टेडियम में शांति छा गई. आरसीबी फैंस चिंता में डूब गए थे और शोर जैसे थम सा गया. विराट ‘गोल्डन डक’ होकर पवेलियन लौटे.  
मौजूदा सीजन में छठी बार लिया पहले ओवर में विकेट
ट्रेंट बोल्ट इस सीजन में शुरुआती ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने सीजन के 6 मैचों में पहले ही ओवर में विकेट लिए हैं. अगर कुल आंकड़ों की बात की जाए तो बोल्ट ने सीजन में शुरुआती ओवर करते हुए 15 रन देकर 6 विकेट लिए हैं. इस दौरान इकॉनमी रेट केल 2.5 का रहा. मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार लिस्ट में उनके बाद हैं, जो 2-2 बार पारी के शुरुआती ओवर में इस सीजन में विकेट ले पाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी| 

[ad_2]

Source link