[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ.ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. इसके मुताबिक 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, जबकि चार ट्रेनों के रास्ते को बदल दिया गया है. वहीं तीन अन्य ट्रेनों में भी बदलाव किया गया है. उत्तर रेलवे की ओर से तीन अक्टूबर से लेकर छह अक्टूबर तक वाराणसी जंक्शन लोहता बनारस की कोर्ड लाइन पर परिचालन स्थगित किया गया है.

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि बनारस लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस और लखनऊ बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ ही बनारस देहरादून जनता एक्सप्रेस, देहरादून बनारस जनता एक्सप्रेस, बनारस नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, बनारस आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल बनारस गरीब रथ एक्सप्रेस के साथ ही बनारस प्रतापगढ़ एक्सप्रेस विशेष और प्रतापगढ़ बनारस एक्सप्रेस विशेष को तीन अक्टूबर से लेकर छह अक्टूबर तक निरस्त कर दिया गया है.

इन ट्रेनों को निरस्त करने के पीछे बड़ी वजह यह है कि वाराणसी जंक्शन पर यार्ड की री-मॉडलिंग की जा रही है, इसी के तहत एक सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर इसमें नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इसी के तहत इन ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है.

इन ट्रेनों का रास्ता बदलावरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि चार ट्रेनों का इसी वजह से मार्ग परिवर्तन किया गया है, जिनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस कामायनी एक्सप्रेस और बनारस लोकमान्यतिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस दो अक्टूबर से लेकर पांच अक्टूबर तक वाया प्रयागराज रामगढ़ ज्ञानपुर रोड बनारस होकर जाएगी. ग्वालियर जंक्शन बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस दो अक्टूबर से लेकर पांच अक्टूबर तक वाया प्रयागराज रामगढ़ ज्ञानपुर रोड बनारस होकर जाएगी और बनारस ग्वालियर जंक्शन बुंदेलखंड एक्सप्रेस तीन अक्टूबर से लेकर छह अक्टूबर तक वाया प्रयागराज रामगढ़ ज्ञानपुर रोड बनारस होकर जाएगी.

इन ट्रेनों का बदला गया समयरेखा शर्मा ने बताया कि मुंबई सेंट्रल बनारस विशेष ट्रेन को चार अक्टूबर को प्रतापगढ़ जंक्शन में शॉर्ट टर्मिनेशन दिया गया है. वहीं बनारस मुंबई सेंट्रल विशेष किराया विशेष को प्रतापगढ़ जंक्शन से शॉर्ट ओरिजिनेशन दिया गया है. यह 6 अक्टूबर को लागू होगा. जबकि बनारस नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बनारस से 15:10 पर चलेगी. इस गाड़ी का रेगुलेशन किया गया है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Travel 18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 21:08 IST

[ad_2]

Source link