[ad_1]

ऋषभ चौरसिया/लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस ने धनतेरस, दिवाली और भाई दूज के पर्व पर 10 से 15 नवंबर तक बाजारों में भीड़ बढ़ने के कारण कई रास्‍तों पर तीन और चार पहिया वाहनों पर पाबंदी लगा दी है. अगर लोग प्रतिबंधित मार्ग पर वाहन चलाते हैं, तो उन्हें चालान और जुर्माने के साथ-साथ क्रेन द्वारा टो भी किया जाएगा. हालांकि प्रतिबंधित मार्ग पर एम्बुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन और शव वाहनों को ले जाने की अनुमति रहेगी. यह डायवर्जन हजरतगंज, महानगर, चौक, भूतनाथ, गोमतीनगर और अमीनाबाद के लिए प्रमुख रूप से लागू किया गया है. लखनऊ के डीसीपी ट्रैफिक ह्रदेश कुमार ने बताया कि बाजार में बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह रूट डायवर्जन किया गया है.

हैदरगंज-सआदतगंज से आने वाले ऑटो-टेम्पो नक्खास तिराहा के बाद नादान महल रोड की जगह यहियागंज, रकाबगंज और अमीनाबाद की ओर नहीं जाएंगे. इन वाहनों को नक्खास तिराहा के बाद मेडिकल कॉलेज चौराहा और शाहमीना तिराहे का मार्ग लेना होगा.

हजरतगंज जाने वालों के लिए ये रहेगा रूट•चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक के बाद मेफेयर तिराहा और अल्का तिराहा की ओर जा सकते हैं, लेकिन कोई वाहन अटल चौक और डीएम आवास के बीच रुकने की अनुमति नहीं होगी. यह नो-स्टॉप जोन होगा.•लीला सिनेमा रोड से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे के बाद अल्का तिराहा की ओर जाने वाले वाहन हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन बैंक ऑफ इंडिया तिराहे के बाद दाहिने डनलप तिराहे के माध्यम से सहारा मॉल की ओर से जा सकेंगे.•वाहन सप्रू मार्ग से डनलप तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया के पास होकर हजरतगंज और दाहिने सहारा मॉल के पास शाहजनफ रोड की ओर से जा सकेंगे.

गोमतीनगर का ये है रूट प्‍लान•हुसड़िया चौराहे से पत्रकारपुरम चौराहे की ओर साधारण यातायात बंद रहेगा. इन वाहनों को हुसड़िया चौराहे से सीधे दयाल पैराडाइज चौराहे के माध्यम से अपने गंतव्य को पहुंचाना होगा.•मनोज पांडेय चौराहे से बाएं दिशा में पत्रकारपुरम जाने वाले वाहन नहीं जा सकेंगे. इन वाहनों को दयाल पैराडाइज चौराहे से होकर जाना होगा.•नीलकण्ठ मोड़ से आर्यन रेस्टोरेंट तक कोई वाहन बाजार में नहीं जा सकेगा. इसी तरह आर्यन रेस्टोरेंट से नीलकण्ठ की ओर जाने वाले वाहनों को भी रोका जाएगा.

महानगर की तरफ जाने वाले इधर से जाएं• पॉलीटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात भूतनाथ तिराहे से दाहिने मुड़कर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन भूतनाथ तिराहे से सीधे लेखराज मार्केट चौराहा और नीलगिरी चौराहे से दाहिने होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.•कलेवा चौराहे से गार्डेन बेकरी तिराहे से बाएं भूतनाथ मार्केट नहीं जा सकेंगे. ये वाहन गार्डेन बेकरी के सामने से नीलगिरी चौराहे और लेखराज मार्केट चौराहे से बाएं होकर जा सकेंगे.

अमीनाबाद बजार में वाहन प्रतिबंधित•पॉलीटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट की तरफ वाहन नहीं जाएंगे. इसी तरह कलेवा चौराहे से गार्डेन बेकरी तिराहे से बाएं वाहन भूतनाथ मार्केट नहीं जा सकेगा.•सआदतगंज की ओर से थ्री व्हीलर, चार पहिया वाहन नक्खास तिराहा से नादान महल रोड होकर यहियागंज, रकाबगंज पुल होकर अमीनाबाद नहीं जा सकेगा.•शहर के पांच मुख्य बाजारों, अमीनाबाद, चौक, हजरतगंज, गोमतीनगर, महानगर में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा. इन बाजारों के प्रवेश द्वार पर थ्री व्हीलर, चार पहिया और भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा. साथ ही इन बाजारों में माल की लोडिंग और अनलोडिंग केवल रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक ही की जा सकेगी.

.Tags: Dhanteras, Diwali, Lucknow news, Traffic Alert, Traffic Department, Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 11:42 IST

[ad_2]

Source link