[ad_1]

अखंड प्रताप सिंह/कानपुरः देशभर में टमाटर के बढ़े रेट में लोगों के घरों का बजट बिगाड़ रखा है. इस समय टमाटर 180 किलो तक बाजारों में बिक रहे हैं. इससे आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए विपक्ष भी जमकर सरकार को घेर रहा है. वहीं, अब आम आदमी को कम दरों में टमाटर पहुंचाने के लिए सरकार ने नई योजना बनाई है. इसके तहत खुदरा उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए चुनिंदा शहरों में रियायती दरों पर टमाटर बेचने की शुरुआत की गई है जिसमें कानपुर भी शामिल है.

कानपुर में भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ द्वारा 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है. कानपुर में अभी 10 केंद्र बनाए गए हैं. जहां से लोग 80 रुपये किलो में टमाटर खरीद सकते हैं. अभी प्रति व्यक्ति 1 किलो टमाटर ही लोगों को दिया जा रहा है. कानपुर में स्टॉल लगाकर और मोबाइल वैन के जरिए टमाटर की बिक्री की शुरुआत की गई है, जो कि लोगों को काफी पसंद आ रही है. ग्राहक भी खुश है कि अब उन्हें कम दामों में टमाटर उपलब्ध हो पा रहा है.

आमजन हो रहा परेशानएनसीसीएफ की शाखा प्रबंधक सौम्या बिष्ट ने बताया कि टमाटर के रेट जिस प्रकार से लगातार बढ़ रहे हैं. आमजन को काफी महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद सरकार ने टमाटर के दामों को काबू में लाने के लिए यह योजना चालू की है. अभी तक लखनऊ और दिल्ली में इसकी शुरुआत की गई थी. अब कानपुर में भी 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से लोगों को टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है.

लोग हैं खुशसौम्या बिष्ट ने बताया कि स्टॉल और 10 मोबाइल वैन के जरिए शहर में घूम-घूम कर रियायती दरों पर टमाटर बेचे जा रहे हैं. लोग भी काफी खुश हैं कि उन्हें कम दाम में टमाटर मिल रहा है. ग्राहकों का कहना है कि अभी तक वह ज्यादा महंगे टमाटर होने की वजह से इसको खरीदने से बच रहे थे. वहीं, अब सरकार द्वारा जब कम रेट में टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में अब वह टमाटर खरीद सकेंगे.
.Tags: Kanpur news, Local18, Tomato, UP Government, UP newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 18:47 IST

[ad_2]

Source link