[ad_1]

Team India Cricketer: करुण नायर ने ‘द ओवल’ में यहां काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन एक मुकाबले में तालिका में टॉप पर चल रही सरे के खिलाफ अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नार्थम्पटनशर के लिए नाबाद 144 रनों की पारी खेली. करुण नायर ने दिन की शुरुआत 51 रन से की और अपनी नाबाद पारी के लिए 238 गेंद खेल ली हैं, जिससे नार्थम्पटनशर ने बारिश और खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त होने तक नौ विकेट पर 351 रन बना लिए. भारतीय टीम से बाहर चल रहे नायर ने अपनी पारी के दौरान 22 चौके और दो छक्के जड़े.
तिहरा शतक जड़ने के बावजूद टीम इंडिया से निकाला गयाबता दें कि भारतीय टीम के बल्लेबाज करुण नायर ने अपने टेस्ट करियर के तीसरे ही टेस्ट मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ तिहरा शतक जड़ दिया था. करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2016 में चेन्नई के मैदान पर 303 रनों की पारी खेली थी. हालांकि करुण नायर को खुद इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि आखिर उन्हें क्यों बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम में तवज्जो नहीं दिया गया. करुण नायर को अचानक टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया.
कोहली और कोच रवि शास्त्री पर बड़े आरोप लगाए
तिहरे शतक के बाद ही करुण नायर के करियर की उल्टी गिनती शुरू हो गई. करुण नायर को आखिरी बार साल 2017 में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए देखा गया था. करुण नायर ने भारतीय टीम के तब के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री पर बड़े आरोप लगाए थे. करुण नायर ने कहा था कि ना तो मुझे कोच ना कप्तान और ना ही चयनकर्ताओं ने बताया कि मैं टीम से क्यों बाहर हूं. मुझसे किसी ने भी कोई बात नहीं की.
टेस्ट डेब्यू नवंबर 2016 में किया
करुण नायर ने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2016 में किया था और उसके बाद वो आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2017 में खेलते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने अपने करियर में मात्र 6 टेस्ट मैच ही खेले हैं और 62.33 की औसत के साथ 374 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका हाई स्कोर 303 रन है.
अब बल्ले से मचा रहा कहर 
इस 31 साल के खिलाड़ी ने बर्मिंघम में पिछले हफ्ते नार्थम्पटनशर के लिए पदार्पण करते हुए 78 रन बनाए थे. हालांकि यह टीम तालिका में निचले स्थान पर चल रही है और इस मैच में एक समय 193 रन पर सात विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. आगामी रणजी सत्र के लिए कर्नाटक को छोड़कर विदर्भ से करार करने वाले नायर को टॉम टेलर के रूप में अच्छा साथी मिला जिन्होंने 66 रन बनाए. आठवें विकेट की इस जोड़ी ने 114 रन की भागीदारी से नार्थम्पटनशर को 300 रन के पार कराया. जेमी ओवरटन ने टेलर को आउट कर यह भागीदारी तोड़ी. सत्र के अंतिम काउंटी मैच में नार्थम्पटनशर का सामना अगले हफ्ते एसेक्स से होगा.

[ad_2]

Source link